ETV Bharat / state

अपराधी अपनी हरकतों से बाज आएं और सुधर जाएं, वरना पुलिस उन्हें सुधार देगी- SP अमितेश कुमार

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:43 PM IST

तेज तर्रार एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और उम्मीद की जा रही है कि नए पुलिस कप्तान के नेतृत्व में खगड़िया पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में सक्षम साबित होगी.

अमितेश कुमार
अमितेश कुमार

खगड़ियाः नव पदस्थापित एसपी अमितेश कुमार पदस्थापना के बाद से जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं. सात नदियों से घिरे खगड़िया जिले की भौगोलिक विषमता अपराध की मुख्य वजह है. ऐसे में अपराध नियंत्रण और विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इन तमाम मुद्दों पर ईटीवी भारत के संवाददाता आशीष कुमार ने एसपी से विशेष बातचीत की.

अमितेश कुमार, एसपी
अमितेश कुमार, एसपी

खगड़िया के नव पदस्थापित एसपी अमितेश कुमार अपनी तेज तर्रार क्षवि और अपराधियों के प्रति सख्त रवैये के कारण हमेशा सुर्खी में रहे हैं. ऐसे में खगड़िया जिले की कमान संभालने के बाद अपराध ग्रस्त खगड़िया जिले में अपराधियों पर नकेल कसना उनके लिए बड़ी चुनौती है. जिसे लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और सफलता भी मिल रही है.

'नदी पार के इलाकों में सूचना तंत्र होंगे मजबूत'
एसपी ने कहा कि खगड़िया जिले में ज्यादातर अपराधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए हैं. यहां पर वर्चस्व की लड़ाई, गोलीबारी और हत्या के मामले ज्यादा दर्ज किए जाते हैं. पुलिस के द्वारा नदी पार के इलाकों में सूचना तंत्र को और सक्रिय किया जा रहा है, ताकि किसी भी अपराधिक गतिविधि का पुलिस माकूल जवाब दे सके.

एसपी अमितेश कुमार से बातचीत करते संवाददाता

'खगड़िया जिले से होकर गुजरने वाली सात नदियां कई क्षेत्रों को दुरूह बना देते हैं जिस वजह से नदी पार और बांध के अंदर दियारा के इलाकों में अपराधियों का बोलबाला रहता है. ऐसे में सूचना मिलने पर आपराधिक वारदातों को रोकने या उन इलाकों में पहुंचने में पुलिस को काफी समय लग जाता है और इस बीच अपराधी अपराध कर वहां से निकल जाते हैं'.
अमितेश कुमार, एसपी

एसपी अमितेश कुमार ने आगे कहा कि पुलिस की प्राथमिकता नदी पार के इलाकों में पुलिस पब्लिक संवाद स्थापित कर सरकार और कानून के प्रति उनकी आस्था को और जागृत करना है. ताकि उन्हें इस बात का इल्म रहे की हर अपराध के बदले अपराध ही विकल्प नहीं है.

'छिनतई और लूटपाट की घटना को रोकने के लिए सहायक सड़कों समेत NH 31 और NH 107 पर पुलिस की गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बैंकों पर भी पुलिस की निगाह है. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले खगड़िया में उजागर हुए थे, जिसमें बैंक से पैसा लेकर जाने के दौरान उनके साथ लूटपाट या छिनतई की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था'.
अमितेश कुमार, एसपी

'अपराधी अपनी हरकतों से बाज आएं और सुधर जाएं वरना पुलिस उन तक पहुंच कर उन्हें सुधार देगी'

अमितेश कुमार,एसपी

लोगों से की एसपी ने अपील
खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि पुलिस को सहयोग करें. पुलिस भी आपके साथ मित्रवत व्यवहार के लिए प्रतिबद्ध है. कभी भी कानून हाथ में लेने का प्रयास ना करें और ना लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें. पुलिस को समय पर सूचना दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई कर आपकी समस्याओं का निदान करेगी.

तेज तर्रार एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और उम्मीद की जा रही है कि नए पुलिस कप्तान के नेतृत्व में खगड़िया पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में सक्षम साबित होगी.

Last Updated :Sep 22, 2020, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.