ETV Bharat / state

खगड़िया में पंचायत वार्ड सचिव संघ ने किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:36 PM IST

खगड़िया में पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों ने समाहरणालय पर जमकर का विरोध प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सचेत नहीं होती है, तो विधानसभा चुनाव में गंभीर भुगतने होंगे.

government
प्रदर्शन

खगड़िया: पंचायत वार्ड सचिव संघ के बैनर तले सैकड़ो सदस्यों ने खगड़िया समाहरणालय पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि मानदेय और सरकारी कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

government
जिलाध्यक्ष.

पंचायत सदस्यों की मांग

पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय अंतर्गत वार्ड क्रियांवयन और प्रबंधन समिति के वार्ड सचिव को स्थाई किया जाए. सम्मानजनक मानदेय और सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. सदस्यों का कहना है कि बिहार राज्य में लगभग 1लाख 14हजार वार्ड सचिव 4 सालों से वार्ड विकास के कार्यों में लगे हुए हैं.

सदस्यों की समस्या

वही पंचायत वार्ड सचिव संघ के सदस्यों ने आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करने के बावजूद भी वह तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. वैसे परिस्थिति में जब कोरोना के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोग अपनी जान बचाने की फिराक में रहते हैं.

देखे रिपोर्ट.

सरकार को दी चेतावनी

संघ के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर इस सरकार ने समय रहते इसी विधानसभा सत्र में उनकी सभी मांगे नहीं मानी तो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. फिलहाल आगामी चुनाव को लेकर सभी संघ संगठन सरकार से अपनी मांगों को मनवाने की जिद पर अड़े हैं.

Last Updated :Sep 22, 2020, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.