ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Controversy: जेडीयू MLA की शिक्षा मंत्री को नसीहत- 'मानस से परेशानी तो बदल लें धर्म'

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 10:58 PM IST

जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने उनके रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर घेरा और उन्हें हिन्दू धर्म बदलने की नसीहत दी. पढ़ें -

Etv Bharat
Etv Bharat

डॉ. संजीव कुमार, विधायक परबत्ता, जेडीयू

खगड़िया: बिहार में शिक्षा मंत्री का रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब मंत्री के सहयोगी दल भी उनपर हमलावर हो गए हैं. खगड़िया के परबत्ता से विधायक संजीव कुमार ने चंद्रशेखर को नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि है कि अगर उन्हें रामचरितमानस से इतनी तकलीफ है तो क्यों नहीं वो हिन्दू धर्म बदल लेते हैं? कहीं न कहीं संजीव कुमार का ये बयान चंद्रशेखर के विवादित बयान से आहत होकर दिया हुआ लगता है.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: RJD के मंत्री पर बोले कुशवाहा- 'तेजस्वी की चुप्पी का क्या संदेश'

जेडीयू विधायक ने दी शिक्षा मंत्री को सलाह: डॉक्टर संजीव कुमार ने यहां तक कह डाला कि मंत्री जी आपको इतना ही परेशानी है तो हिंदू धर्म ही बदल लीजिए. दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस पर किए विवादित टिप्पणी के बाद एक तरफ जहां विरोधी दल भाजपा के तमाम नेता हमलावर थे वहीं अब सरकार में शामिल जदयू के साथ-साथ राजद के नेता भी शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे हैं. इसी कड़ी में जदयू के नेता डॉक्टर संजीव कुमार ने ये बातें साफ-साफ कहीं.

''शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान किसी भी हालत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है. यह सिर्फ बिहार और देश में ही नहीं बल्कि तमाम हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बयान है. उन्हें अगर रामचरितमानस से इतनी ही परेशानी है तो क्यों नहीं हिन्दू धर्म बदल लेते?"- डॉ. संजीव कुमार, विधायक परबत्ता, जेडीयू


जेडीयू ने भी खोला आरजेडी के मंत्री के खिलाफ मोर्चा: बहरहाल जदयू विधायक डॉक्टर संजीव के कड़ी प्रतिक्रिया के बाद राजद और जदयू के बीच बयान बाजी का दौर और आगे भी जारी रहने का अंदेशा है. बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को समाज बांटने वाला ग्रंथ कहा था. उन्होंने एक चौपाई को पढ़कर नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में ये बातें कहीं जिसके बाद पूरे देश में उनके बयान का विरोध हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.