ETV Bharat / state

Khagaria News: 11 बदमाशों ने मिलकर उड़ाई थी होमगार्ड जवान की राइफल, 4 चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : May 4, 2023, 9:28 PM IST

खगड़िया में 11 बदमाशों ने मिलकर होमगार्ड जवानों की राइफल चोरी कर ली थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार बदमाशों के गिरफ्तार कर तीनों राइफल और 65 कारतूस को बरामद कर लिया. बदमाशों ने राइफल को मुसहरी टोला के जलकुंभी भरे तालाब में छुपाकर रखा था. पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया में होमगार्ड पुलिस राइफल चोरी का खुलासा
खगड़िया में होमगार्ड पुलिस राइफल चोरी का खुलासा

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में होमगार्ड जवानों की राइफल चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया. पुलिस ने चार बदमाश को गिरफ्तार कर तीनों सरकारी रायफल और 65 कारतूस को बरामद कर लिया. खगड़िया एसपी अमितेष कुमार ने बताया कि अलौली थाना क्षेत्र के मुशहरी टोला से राइफल और कारतूस बरामद किया. बदमाशों ने राइफल को जलकुंभी भरे तालाब के अन्दर छुपाकर रखा था. गिरफ्तार चारों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: Khagaria News: सोता रहा होमगार्ड जवान.. चोरी हो गई राइफल और गोली, पुलिस महकमे में हड़कंप

"सभी मुसहरी टोला से गिरफ्तार किया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सरकारी अस्त्र के रख रखाव और सुरक्षा में लापरवाही के आरोपी होमगार्ड जवान, पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है." -अमितेष कुमार,एसपी,खगड़िया

तालाब के अंदर रखा था छुपाकर : खगड़िया एसपी अमितेष कुमार ने बताया कि अलौली के एसएचओ परेन्द्र कुमार और मुफ्फसिल के एसएचओ संजीव कुमार के नेतृत में हथियार बरामदगी का अभियान शुरू करवाया. जिसमें एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में कई अन्य थानों की पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए. अलौली थाना क्षेत्रान्तर्गत गृहरक्षक अचल गार्ड के रूम से अज्ञात चोरों ने तीन सरकारी रायफल और 90 कारतूस की चोरी कर ली गई थी. सरकारी रायफल, कारतूस की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, खगड़िया के नेतृत्व एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

11 अभियुक्तों ने मिलकर चोरी की थी राइफल: छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अन्दर अलौली थाना क्षेत्र के मुशहरी टोला के जलकुंभी भरे तालाब से मिट्टी के अन्दर छुपाकर रखे तीनों सरकारी रायफल और 65 कारतूस को बरामद किया गया. इस घटना में कुल 11 अभियुक्तों के शामिल होने की बात सामने आयी है. पुलिस ने अजय कुमार, पे० गोलक सदा, अरमान कुमार, पे० गणेश ठाकुर, काली कुमार उर्फ सोनू पे० सुरेश सदा और मंजेश सदा पे० काली सदा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.