सफेद बोलेरो में सवार हो लूटपाट के इरादे से निकले थे अपराधी, पुलिस ने बीच रास्ते दबोचा

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:48 PM IST

khagaria Crime News

बिहार के खगड़िया (khagaria Crime News) से पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये अपराधी बोलेरो में सवार होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते से पुलिस ने इन सभी को धर दबोचा. पढ़िए पूरी खबर...

खगड़िया: खगड़िया पुलिस ( Khagaria Police ) को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले 5 अपराधियों को धर दबोचा ( Criminals Arrested ) गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 हथियार, 4 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है.

यह भी पढ़ें- 'दलित परिवार' को गांव से भगाने पर प्रशासन सख्त, शापित बताने वाले ढोंगी तांत्रिक पर होगी कार्रवाई

एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महेशखूंट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जानकारी के मुताबिक, सफेद बोलेरो पर सवार होकर कुछ अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे.

देखें वीडियो

"हाल के दिनों में छिनतई और लूटपाट की घटना में वृद्धि को देखते हुए पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया था. जिसके बाद महेशखूंट थाना पुलिस को यह उपलब्धि हासिल हुई है. आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा और सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिले के सभी एसएचओ को निर्देशित किया गया है."- अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए निकले अपराधियों को पकड़ने की योजना पुलिस ने बनाई. टीम लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए गुप्त तरीके से पीछा कर रही थी ताकि उनको इसकी भनक न पड़े. इसके लिए महेशखूंट के एसएचओ (SHO) के द्वारा सफेद बोलेरो गाड़ी को एनएच पर रोका गया. गाड़ी पर सवार चार लोगों के पास से एक देसी कट्टा और चार गोली बरामद की गई.

गिरफ्तारी के बाद चारों से सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने स्वीकारा कि वे सभी अपराधी हैं और अपराध की योजना बनाकर किसी घटना को अंजाम देने निकले थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही के आधार पर एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया जिसके पास से कुल 1 मास्केट, 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन और कुछ नकदी भी बरामद किया गया.

अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवधारी कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, संजय चौरसिया और सुभाष चौरसिया के रुप में की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बहरहाल लूट की योजना बना रहे 5 अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराधियों का मनोबल कमजोर जरूर होगा. बिहार में बहुत जल्द पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में पुलिस ज्यादा चौकसी बरत रही है. किसी भी तरह के मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश सभी एसएचओ को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: पानी से भरे गड्ढे में 2 बच्चों का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें- मिथुन हत्याकांड पर पुलिस-'ई-रिक्शा लूटने के लिये दोस्त ने की थी हत्या'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.