ETV Bharat / state

कटिहार: महिला का 'अजगर प्रेम', बच्चों की तरह कर रही लालन-पालन

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Oct 18, 2019, 11:15 AM IST

डिजाइन इमेज

5 दिनों पहले महिला अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रही थी. तभी उसे अजगर दिखा. खेत में अजगर दिखने पर महिला डरी नहीं बल्कि बोरे में भरकर उसे घर में ले आई और उसे बच्चे की तरह पालने लगी.

कटिहार: जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक महिला अजगर को अपने बच्चे की तरह पाल रही है. यह सुनने में अटपटा जरूर है. लेकिन, सच है. महिला का अजगर प्रेम इनदिनों पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अजगर को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए महिला के घर जमा हो रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मामला कटिहार से 10 किमी दूर दलन सिरसा गांव का है. जहां महिला गीता देवी ने एक अजगर को अपने बच्चे की तरह पालना शुरू कर दिया है. दरअसल, 5 दिनों पहले महिला अपने खेत में धान की फसल की कटाई कर रही थी. तभी उसे अजगर दिखा.

अजगर को उठाकर घर ले आई
खेत में अजगर दिखने पर महिला डरी नहीं बल्कि बोरे में भरकर उसे घर में ले आई. वह उसे बच्चे की तरह पालने लगी. महिला ने अजगर को खिलाया पिलाया और अबतक अपने पास रखे हुई है. महिला ने बताया कि कई बार वन विभाग के लोग अजगर मांगने आएं लेकिन, उन्होंने नहीं दिया. महिला का कहना है कि अधिकारियों से हमने आईडी मांगा लेकिन, उनके पास कोई आईडी नहीं थी. इसलिए अजगर नहीं दिया.

katihar
गांव में चर्चा का विषय

बारिश के कारण निकल रहे जीव
बता दें कि कटिहार में बीते दिनों आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. इस तबाही के बीच सांप, कीड़े-मकोड़े निकलना आम बात हो गई है. 15 दिन पहले भी जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में भी लोगों ने जिंदा अजगर को पकड़ा था. इसबार यह अजगर मिलने की यह दूसरी घटना है.

Intro:कटिहार

सांप का नाम सुनते ही बड़े बड़े शेर खां बगले झांकने लगते हैं लेकिन कटिहार में अबलाए अजगर पकड़ रही है। जी हां, यह सुनकर आपको कुछ अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन यह सच है। कटिहार में एक महिला ने अजगर को कैद कर लिया और लगी उसे पालने। महिला के अजगर प्रेम को देखकर गांव वाले भी दाद दे रहे हैं।

Body:दरअसल पूरा मामला बिहार के कटिहार जिले का है जहां शहर से 10 किमी दूर दलन सिरसा गांव में एक महिला ने रोजमर्रा के काम के दौरान खलिहान में विचरण कर रहे अजगर को अकेले पकड़ लिया। बताया जाता है कि गीता देवी रोजाना की तरह घर के पीछे खलिहान में धान के फ़सल की देखभाल करने गयी थी। देखभाल करने के दौरान वह जैसे हैं पगडंडियों से कुछ कदम आगे बढ़ी की अचानक मेढ के किनारे रस्सी के आकारनुमा हरक़त कर रहे एक जीव को देखा। जैसे ही जिज्ञासा वश उसने उस पर अपनी नजरें गड़ाई तो दिमाग सन्न हो गया। वह मोटा अजगर था। मरता क्या न करता महिला के होश उड़ने लगे।लेकिन भगवान का शुक्रिया कहिए कि गीता देवी ने धैर्य से काम लिया और परिस्थितियों से जूझने लगी। उसने चंद कदमों पर पड़े प्लास्टिक के बोरे को उठाया और सांप के सिर के तरफ बारीकी से रख दिया और खुद बोरे के पीछे आ गई। जैसे ही सांप ने महिला को बोरे के पीछे देखा दो सांप महिला की ओर बढ़ने लगी लेकिन बीच रास्ते में पड़े बोरे में घुस गया जैसे ही सांप बोरे में घुसा की महिला ने बोरे का मुंह बांध दिया और उसे उठाकर घर ले आई। घर में सब को सारी बातें बताई और सांप के भोजन का इंतजाम किया। चार-पांच दिनों में कई मुर्गी, अंडे और मछली दिए लेकिन महिला के द्वारा परिवार की तरह सांप को पालने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और अब सांप देखने रोजाना दर्जनों लोग उसके घर पहुंच रहे हैं और महिला के द्वारा सांप पालने की बात को स्थानीय ग्रामीण कुमार अभिषेक भी सांप को बेटे की तरह पालन-पोषण की बात बताते हैं।

Conclusion:कटिहार में बीते दिनों आए बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है और इस तबाही के बीच सांप, कीड़े मकोड़े निकलना रोजमरे की बात सी हो गई है। 15 दिन पहले जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में भी लोगों ने जिंदा अजगर को पकड़ा था और अजगर मिलने की यह दूसरी घटना है लेकिन ताज्जुब करने वाली बात है कि महिलाएं जो किचन से लेकर खेत खलियान जैसे छोटे-मोटे जगहों की देखभाल करती है वह अब अजगर पकड़ रही है। इसे सरकार के महिला सशक्तिकरण के बढ़ते कदम से जोड़कर भी देखा जा सकता है। हालांकि वन विभाग वालों ने महिला के घर पर अजगर लेने के लिए उसके घर पर चहलकदमी शुरू कर दी है लेकिन अब देखने वाली बात है कि जिस अजगर को पकड़कर महिला अपने परिवार के सदस्य की तरह पालती है तो क्या वन विभाग वाले इतनी आसानी से उसे जंगल में छोड़ पाएंगे?

Last Updated :Oct 18, 2019, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.