Road Accident In Katihar : कटिहार में बेलगाम ट्रक ने तीन को रौंदा, दो लोगों की मौत

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 5:03 PM IST

कटिहार में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

कटिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Katihar) में दो लोगों की मौत हो गई. एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक और बाइक पर सवार दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहारः बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two people died in road accident in Katihar ) हो गई. वहीं एक अन्य युवक भी बुरी तरह से घायल है. दरअसल, एनएच-31 पर महंत स्थान के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक युवक और बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद डाला. इसमें बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक को लेकर चालक वहां से चलता बना.

ये भी पढ़ेंः कटिहार: नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

एनएच-31 पर हुआ हादसाः एनएच-31 पर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद डाला. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह जख्मी है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची. कुर्सेला थानाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि ट्रक का कुछ अता पता लग सके फिलहाल बाइक सवार मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.


दुर्घटना में सड़क पार कर रहा एक युवक भी घायलः दुर्घटना में घायल युवक के पिता अब्दुल हमीद अंसारी ने बताया कि हमलोग सेमापुर ओपी के कजरा के गांव के रहने वाले हैं. हमलोग ऑटो से झारखंड जा रहे थे. कुर्सेला थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर महंथ स्थान के पास मेरा बेटा शौच के लिए रोड के उस पार चला गया. वह जब सड़क पार कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. उसके साथ एक बाइक पर सवार दो लोग भी ट्रक के नीचे आ गए. इस घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. वहीं मेरा बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. मेरे बेटे का नाम नईम अंसारी है.

"शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि ट्रक का कुछ अता पता लग सके फिलहाल बाइक सवार मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है" - प्रह्लाद कुमार, कुर्सेला थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.