ETV Bharat / state

कटिहार: गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे दो कारोबारियों पर FIR

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 7:01 AM IST

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में दो कारोबारियों के खिलाफ एफआईआर कर ली गयी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार शाम छह बजे तक ही कारोबार हो सकता है लेकिन पुलिस जब स्थानीय हाट पहुंची तो देर शाम तक दुकानें खुली थीं.

katihar
गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे दो लोग गिरफ्तार

कटिहार: जिले की पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर कारोबार कर रहे दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. नामजद आरोपियों में से एक हाट का मालिक है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें.. 18-45 साल वाले कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं, वरना नहीं मिलेगा टीका

शाम छह बजे तक ही है कारोबार की अनुमति
दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर दुकान चला रहे दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बताया जाता है कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार कोई भी शाम छह बजे तक ही कारोबार कर सकता है. इसके बावजूद जब पोठिया पुलिस स्थानीय हाट पहुंची तो देर शाम तक दुकानें खुली थीं और काफी भीड़-भाड़ भी थी.

पुलिस को देखकर भी आरोपियों ने अपनी दुकानें बंद नहीं की. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि हाट के मालिक राजीव यादव और निरंजन झा के दबाव में स्थानीय दुकानें खुली हैं.

ये भी पढ़ें.. NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस मामले में हाट मालिक राजीव यादव और निरंजन झा के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.