ETV Bharat / state

कटिहार: दुष्कर्म में असफल होने पर भैसुर ने की महिला की पिटाई

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:01 AM IST

मारपीट में पीड़िता को काफी चोटें आई हैं. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Katihar
Katihar

कटिहारः जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला के साथ उसके पति के बड़े भाई ने दुष्कर्म की कोशिश की. महिला ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया. इस दौरान महिला चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर परिवार के ही एक व्यक्ति के बीच-बचाव के बाद वो मुक्त हो सकी.

महिला को पीटा
पीड़िता ने कहा कि वो घर के बाहर लगे नल पर बर्तन धोने जा रही था. इसी क्रम में उसका भैसुर उसे पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. वो लगातार विरोध करती रही. खुद को असफल होता देख हवसी ने महिला की लाठी से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान वो चिल्लाती रही. कुछ देर बाद वहां एक व्यक्ति आया जिसने उसे हवसी के चंगुल से मुक्त कराया. पीड़ित ने बताया कि इस क्रम में आरोपी उसे गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा था.

अस्पताल में चल रहा पीड़िता का इलाज
इस मारपीट में पीड़िता को काफी चोटें आई हैं. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. रिश्ते को कलंकित करने वाली इसका घटना के बारे में जिसने भी सुना, वो अवाक रह गया. इलाके में चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है.

Intro:घर मे अकेली देख पति के बड़े भाई ने दुष्कर्म की कोशिश , असफल रहने पर जमकर धुनाई ।



.......रिश्ते हुए तार - तार....। पेट की भूख मिटाने परदेश कमाने गये पत्नी के उसके पति के बड़े भाई ने जबरन किया दुष्कर्म की कोशिश.....। घटना में असफल रहने पर पीड़िता की जमकर कर डाली धुनाई.....। फिलहाल , पीड़िता का कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा हैं इलाज.....।


Body: पीड़िता का कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा हैं इलाज



कटिहार सदर अस्पताल के बेड पर जख्म का इलाज करा रही यह सीमा हैं जिसकी यह हालत उसके पति के बड़े भाई ने कर डाली हैं । दरअसल , जिले के कदवा थाना के चौकी गाँव के रहने वाली सीमा का पति परिवार के दो जून का अनाज जुगाड़ करने परदेश कमाने गया हैं । सीमा अपने छोटे बच्चे के साथ घरपर अकेली रहती हैं । उसका भैसुर जबरन उससे अकेली देख शारीरिक संबंध बनाना चाहता था जिससे वह सहमत नहीं थी । एक - दो बार सहमत नहीं होने पर उसका भैंसुर नाराज हो गया और कोई छोटे बहाना बनाकर पिटाई करनी शुरू कर दी । यह तो किस्मत ही अच्छी थी कि पिटाई के दौरान उसके एक अन्य रिश्तेदार बीच - बचाव में आ गया और किसी तरह उसकी जान बच गयी । पीड़िता सीमा बताती हैं कि अचानक उसके भैसुर ने पिटाई प्रारंभ कर दी.....। उसके हाथ मे गहरे सूजन हैं और चोटें लगी हैं ......।


Conclusion:पीडिता की हालत सामान्य , चल रहा हैं इलाज


फ़िलहाल पीड़िता की जान खतरे से बाहर हैं लेकिन चोटें होने की वजह से उसे इलाज के लिये कुछ दिन अस्पताल की बेडों पर ही दिन गुजारने पड़ेगें .........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.