ETV Bharat / state

रेलवे अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने बहाली रद्द होने पर DRM बिल्डिंग का किया घेराव, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 3:16 PM IST

कटिहार रेल डिवीजन में अभ्यार्थियों की बहाली नहीं हो सकी है. जिसको लेकर डीआरएम बिल्डिंग के बाहर रेलवे अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने विरोध करते हुए, नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की.

कटिहार
कटिहार

कटिहार: जिले के डीआरएम बिल्डिंग के बाहर रेलवे अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इनकी नियुक्ति दो साल रुका हुई है. सात रेलवे मंडल के लिए 4 हजार 329 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. वहीं छह अन्य रेल मंडल में अभ्यर्थियों का बहाली प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक कटिहार रेल डिवीजन में इन अभ्यार्थियों का बहाली नहीं हो सकी है. नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी ना होने पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दी.

2 साल पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रोजगार सूचना अंतर्गत सात रेल मंडल में 4 हजार 329 सीटों के लिए आवेदन निकाला था. जिसमें कटिहार मंडल में 961 सीटें थीं. इसके आवेदन करने की तिथि 31 दिसंबर 2018 थी. इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 11 अक्टूबर 2019 को प्रवेश पत्र और सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ रेलवे के द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया गया था. लेकिन अभी तक इन अभ्यर्थियों का नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिस कारण कटिहार डीआरएम बिल्डिंग के बाहर रेलवे अप्रेंटिस अभ्यर्थियों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के ने प्रदर्शन करते हुए जल्द नियुक्ति की मांग की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में
छात्रों का रेलवे प्रशासन पर आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते इतने महीने तक नामांकन नहीं कराया गया और जब अभ्यर्थी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और सहायता कार्मिक अधिकारी से नामांकन हेतु पूछा जाता है, तो वे छात्रों को यह कहते हैं कि काम हो रहा है, थोड़ा समय लगेगा. हालांकि, कार्मिक अधिकारी ने 24 अगस्त को 229 छात्रों का नामांकन हेतु मेघा सूची जारी की थी. लेकिन 1 दिन बाद इस मेघा सूची को रद्द कर दिया गया.

कटिहार रेल मंडल में नहीं हुआ नियुक्तियां
मौके पर मौजूद एबीवीपी के विभाग संयोजक सौरव कुमार यादव ने बताया अगर रेल प्रशासन जल्द से जल्द इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं करती है, तो आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि अन्य छह डिवीजन में अभ्यर्थियों का ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. लेकिन अब तक कटिहार रेल मंडल में इन अभ्यर्थियों का नियुक्ति नहीं हो सका है.

कटिहार
रेलवे अप्रेंटिस अभ्यर्थियों का विरोध

दो सालों से रुका है भर्ती प्रक्रिया
वहीं अन्य रेलवे अप्रेंटिस के अभ्यर्थी ने बताया कि हमारा 24 साल का उम्र समाप्त हो चुका है क्योंकि रेलवे अप्रेंटिस के लिए 24 वर्ष एलिजिबल उम्र होती है लेकिन 2 सालों से नियुक्ति रुका हुआ है और जब रेलवे के अधिकारियों से पूछते हैं तो आने वाले बहाली के फॉर्म भरने को कहते हैं. ऐसे में जब हमारी उम्र निकल गयी, तो अब हम कैसे दूसरे फॉर्म को भरेंगे. रेलवे के अधिकारियों ने हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.