ETV Bharat / state

कटिहार नाव हादसे में 5 लोगों की मौत, 2 अब भी लापता

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:15 AM IST

कटिहार में नाव हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं अब भी दो लोग लापता हैं. जिनकी खोजबीन जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में नाव हादसे में पांच लोगों की मौत
कटिहार में नाव हादसे में पांच लोगों की मौत

कटिहार: बिहार के कटिहार में नाव हादसा हुआ है. गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत (Boat Capsizes In Ganga River In Katihar) हो गई. इस हादसे में दो लोगों ने अपनी जान किसी तरह बचा ली. जिले के पासवान टोली के मरघिया के पास हुए नाव हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने पांचों लाशों को नदी से बाहर निकाल लिया है.

ये भी पढ़ें- वैशाली के महनार में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग लापता

कटिहार में नाव हादसा: कटिहार नाव हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर के बाद बचे हुए लापता लोगों की खोज में प्रशासन लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी नाव असंतुलित होकर गंगा नदी में पलट गयी. जिसके बाद नाव पलटते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. तभी कुछ लोग खुद नदी में तैरकर बाहर निकल गये. वहीं नदी में डूबकर सात लोग लापता हो गये थे. बीते शाम को पुलिस ने पांच लोगों की मौत की सूचना है. स्थानीय प्रशासन दो और लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है.

गौरतलब हो कि यह हादसा उस समय हुआ, जब खेतों में धान काट कर महिलाएं और पुरुष लक्ष्मीपुर से मरघिया की ओर लौट रहे थे कि इसी दौरान बीच गंगा नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गयी. इस हादसे में नाव सवार लोगों में अफरा-तफरी फैल गई. कुछ लोग तो किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये लेकिन सात लोग अब भी लापता बताये गये.वहीं लापता लोगों में अधिकांश महिलाएं बताई जा रही है. वहीं इस मौके पर चश्मदीद लुखिया देवी ने बताया कि सभी लोग नाव पर सवार थे कि अचानक बीच मंझधार में कश्ती पलट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.