ETV Bharat / state

Katihar News: कटिहार में कश्मीरी युवक गिरफ्तार, राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने के मिले सबूत

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:26 PM IST

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल युवक गिरफ्तार
राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल युवक गिरफ्तार

कटिहार में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को उसके खिलाफ काफी अहम सबूत मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने इसकी गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है. आर्मी इंटिलिजेंस, रॉ, एनआईए समेत कई जांच एजेंसियां पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हैं.

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल युवक गिरफ्तार

कटिहार: बिहार की कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता (Kashmiri Youth Arrested in Katihar) हाथ लगी है. पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध कश्मीरी को राष्ट्र विरोधी सबूत मिलने के बाद अग्रतर कार्रवाई करते हुए जेल दिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी के मोबाइल फोन से वीडियो, चैट और फोटो समेत कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि संदिग्ध युवक का नाम नासिर यूसुफ वजा है, जो जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के शेखपोरा स्थित नूरानी कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Motihari News: मोतिहारी में NIA की दबिश, Viral Video मामले में स्थल का किया सत्यापन

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल युवक गिरफ्तार: इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों स्थानीय लोगों की सूचना के आधार एक संदिग्ध व्यक्ति को शहीद चौक की ओर आते देखा गया था. जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे थाना लेकर आ गई. इस मामले की तफ्तीश के लिये एसडीपीओ मनिहारी और एसडीपीओ कटिहार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच के आदेश दिये गए थे.

संदिग्ध के खिलाफ मिले अहम सबूत: एसपी ने बताया कि इस मामले में यह ज्ञात हुआ कि हिरासत में लिए गए आरोपी ने बीते दस वर्षों से फिनलैंड में रहने की बात कही. साथ ही ये भा बताया कि वह कटिहार के रास्ते नेपाल से कोलकाता जा रहा रहा था, जो संदिग्ध लगी. जिसके बाद पुलिस का संदेह और बढ़ गया. पुलिस टीम ने जब आरोपी के मोबाइल फोन को खंगाला तो उससे राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने के सुबूत मिले हैं. आरोपी के मोबाइल से वीडियो, चैट, इंस्ट्राग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब और कॉल डिटेल्स से काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं.

कटिहार में नगर थाना अंतर्गत एक संदिग्ध से पूछताछ की गई थी. शुरुआत में उसका सहयोग नहीं मिल रहा था. फिर गहराई से पूछताछ की गई तो मोबाइल में चैट और फोटो मिली. उसमें राष्ट्रविरोधी गतिविरोधी के सबूत हैं. उसके आधार पर हमने उसे आगे फॉरवर्ड किया है और विधिवत कार्रवाई कर रहे हैं. संदिग्ध का नाम नसीर वज और वह श्रीनगर का रहने वाला है"- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.