ETV Bharat / state

मोहना ठाकुर के बाद कटिहार नरसंहार का इनामी राजेश यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे, 6 लोगों को काटकर शवों को गंगा में बहाने का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 12:58 PM IST

दियारा नरसंहार का इनामी राजेश यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे
दियारा नरसंहार का इनामी राजेश यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

Rajesh Thakur Arrested From Katihar: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोहना ठाकुर के बाद दियारा नरसंहार का एक और इनामी आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले साल हुए गैंगवार में छह लोगों को काटकर गंगा नदी में बहाने की वारदात में शामिल था. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार: कटिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. पुलिस ने दियारा नरसंहार मामले का आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आबकिया सुखाय से ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते वर्ष भवानीपुर दियारा में हुए दो गिरोहों के बीच हुए गैंगवार में छह लोगों की हत्या मामले में आरोपी है.

राजेश यादव कटिहार से गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि कटिहार पुलिस दियारा इलाके में अपने रूटीन गश्ती पर थी कि इसी दौरान आरोपी राजेश यादव के बकिया सुखाय में होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ऑपरेशन में जुट गयी और आरोपी राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना के बाद से फरार था आरोपी: बताया गया कि बीते वर्ष जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में मोहना ठाकुर और सुनील यादव दो अपराधी गिरोहों के बीच हुए गैंगवार में छह लोगों की हत्या मामले में राजेश यादव भी आरोपी था. घटना के बाद से ही सभी की तलाश की जा रही थी. मोहना ठाकुर की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन ये फरार चल रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

"इस गैंगवार के कई आरोपी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. पुलिस से बचने के लिये आरोपी राजेश यादव कानून को चकमा देता रहता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ₹50,000 का इनाम भी घोषित कर रखा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है."- जितेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

गैंगवार में छह लोगों की हुई थी हत्या: घटना पिछले साल दिसंबर महीने की है. जहां जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र में मोहना ठाकुर और सुनील यादव के बीच सीधी भिड़ंत हुई थी. जिसमें मोहना ठाकुर गिरोह ने छह लोगों की निर्मम हत्या कर गंगा नदी में बहा डाला था. वहीं मामला गरमाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को जांच का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें: Katihar Gangwar: पुलिस ने कुख्यात मोहन ठाकुर के लेफ्ट हैंड राजेश ठाकुर को दबोचा

ये भी पढ़ें: Gang War In Katihar: सिलसिलेवार हत्या के बाद जागा पुलिस मुख्यालय, SIT गठित

ये भी पढ़ें: कटिहार दियारा में गैंगवार: CID को सौंपा गया जांच का जिम्मा

यह भी पढ़ें: कटिहार में गैंगवार: सूरत से गिरफ्तार शूटरों ने खोले राज, कत्लेआम के हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.