ETV Bharat / state

कटिहार के बरारी में बाढ़ का रौद्र रूप, JDU विधायक ने कहा- गंभीर हैं हालात

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:26 AM IST

विधायक
विधायक

कटिहार मे बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जदयू विधायक ने प्रशासन से नाव की संख्या और कम्युनिटी किचन संचालन किए जाने की मांग की है.

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में आये उफान से बरारी प्रखण्ड (Barari Block) के कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी (Flood Water) घुस चुका है. प्रखण्ड के निचले इलाके के घरों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जदयू विधायक विजय कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द नाव (Boat) की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ कम्युनिटी किचन (community kitchen) चलाए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Saran Flood News: सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग पलायन को मजबूर

विधायक विजय कुमार सिंह (MLA Vijay Kumar Singh) ने कहा कि जब भी गंगा नदी में उफान आता है तो बरारी इलाके में बाढ़ का पानी घुस जाता है. जिसके कारण खेत-खलिहान जलमग्न हो जाता है. कुर्सेला प्रखण्ड (Kursela Block) के शाहपुरधर्मी, पत्थर टोला, मधेली और समेली प्रखण्ड (Sameli Block) में नरहैया, टिकापट्टी, बखिया सुखाय में पूरी तरह बाढ़ का पानी भर गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: दरभंगाः कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव से मिले सांसद गोपाल जी ठाकुर, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

इलाके में बाढ़ का पानी भर जाने से आवागमन का एकमात्र विकल्प अब नाव ही बचा है. लेकिन कम संख्या में नाव होने के कारण लोगों के सामने आवागमन की समस्या भी आ गई है. जिसे देखते हुए विधायक ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित इलाकों में नावों की संख्या बढ़ाई जाए.

जेडीयू विधायक ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाके में सुखा राशन के साथ-साथ कम्युनिटी किचन का भी संंचालन किया जाए. जिससे बाढ़ पीड़ितों को भूखे न सोना पड़े. उन्होंने कहा कि पशु चारा उपलब्ध कराने पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

बरारी विधानसभा दो नदियों के बीच में बसा हुआ है. आए दिन जब भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होती है तो बरारी विधानसभा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वर्तमान समय में बाढ़ के पानी से गंभीर स्थिति बन गई है. इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी से भी बात की गई है. अब तक कुल 7 पंचायत बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं. प्रशासन से बाढ़ प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द नाव की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है. -विजय कुमार सिंह, जदयू विधायक, बरारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.