ETV Bharat / state

कटिहार समेत पूरे सीमांचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं- तारकिशोर

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 1:05 PM IST

कटिहार पहुंचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यहां के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का विकास (Development of tourist places In Katihar) जल्द से जल्द होगा. इसे लेकर 23 जून को विभागीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस दौरान उन्होंने गौशाला रोड ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

Diputy CM Tarkishor Prasad
Diputy CM Tarkishor Prasad

कटिहारः बिहार के कटिहार समेत पूरे सीमांचल में पर्यटन (Tourism In Seemanchal) की अपार संभावनाएं हैं और इसे लेकर 23 जून को विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी. ये बातें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) ने एक दिवसीय कटिहार दौरे को दौरान मीडिया से रु-ब-रु होते हुए कहीं. बैठक में कटिहार के गांधीघर, आजमनगर के गोरखनाथ धाम समेत कई पर्यटक स्थलों के विकास पर मंथन होगा.

ये भी पढ़ेंः सवाल पूछने पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- 'लिख दीजिए कुछ भी... आप लोगों का यही धंधा बन गया है'

महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों का होगा विकासः उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों के विकास की दिशा में पहल की जा रही है. कुर्सेला के गांधीघर, आजमनगर स्थित गोरखनाथ मंदिर, हसनगंज से भारीडीह शिव मंदिर, बरारी के लक्ष्मीपुर स्थित गुरुद्वारा, बेलवा बारसोई स्थित सरस्वती मंदिर का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास होगा. आगामी 23 जून को पर्यटन विकास विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसके बाद इस दिशा में प्रगति होगी.

ओवरब्रिज के निर्माण में तेजी लाने का निर्देशः वहीं, समीक्षा के दौरान गौशाला रोड ओवरब्रिज के निर्माण की धीमी प्रगति पाये जाने पर उन्होंने संबंधित अभियंताओं और संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने कटिहार शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. पटेल चौक से तीन गछिया तक की सड़क के पुनर्निर्माण कार्रवाई जल्द शुरू होगी. इसके लिए निविदा प्रक्रिया जल्द पूरा करने के निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पथ के निर्माण के लिये 66 लाख रुपये कटिहार नगर निगम के नगर विकास एवं आवास विभाग को उपलब्ध भी करा दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.