ETV Bharat / state

परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर जमाया कब्जा, आम यात्रियों को कैंसिल करना पड़ा सफर

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:44 AM IST

पटना की ओर जाने वाली जो भी गाड़ियां युवकों को दिखाई पड़ीं उस पर कब्जा जमा लिया. एसी कोच में भी छात्र भरे हुए थे. सबसे बुरा हाल जेनरल कोच का था. वहीं, रिजर्वेशन कोच के यात्री भी परेशान रहे.

katihar
छात्रों की भीड़

कटिहारः जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्रों की भीड़ इतनी थी कि ट्रेन की बोगियां भी पड़ी छोटी पड़ गई. अभ्यर्थियों के घर वापसी के दौरान स्टेशनों पर तिल रखने की भी जगह नहीं थी. जिसकी वजह से आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

katihar
रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़

यात्रियों को हुई भारी परेशानी
पटना की ओर जाने वाली जो भी गाड़ियां युवकों को दिखाई पड़ीं उस पर कब्जा जमा लिया. एसी कोच में भी छात्र भरे हुए थे. सबसे बुरा हाल जनरल बॉगी का था. वहीं, रिजर्वेशन कोच के यात्री भी परेशान रहे.

जानकारी देते संवाददाता

'मजबूरी में रद्द करना सफर'
कई यात्रियों ने मजबूरी में अपने सफर को रद्द कर दिया. महिला पैसेंजरों की हालत और भी खराब थी. लेकिन इस दौरान रेलवे स्टेशन पर कहीं भी जीआरपी और आरपीरफ के जवान नहीं दिखे. यात्री बबलू चंद्रवंशी ने बताया कि उनका अगरतला-हबीबगंज ट्रेन में रिजर्वेशन था. लेकिन छात्रों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने अपना सफर टाल दिया.

katihar
परेशान महिला

ये भी पढ़ेंःबिहार में सर्दी का सितम, पटना में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे 5वीं कक्षा तक के स्कूल

परीक्षा देकर लौट रहे थे छात्र
बता दें कि ये सभी युवक बिहार पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने दूसरे जिले से कटिहार आये थे और इम्तहान देने के बाद घर वापसी के लिए ट्रेन पकड़ने कटिहार जंक्शन पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि बेहतर होता अगर छात्रों का होम डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम सेंटर बना दिया जाता, या फिर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के कुछ वैकल्पिक इंतजाम किये जाते.

Intro:छात्रों के सैलाब के सामने ट्रेन की बोगियाँ पड़ी छोटी ।


........छात्रों के सैलाब के सामने ट्रेन की बोगियाँ पड़ी छोटी....। इम्तहान के समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों के घर वापसी के दौरान स्टेशनों पर तिल रखने की भी नहीं थी जगह.....। रिजर्वेशन कोच के यात्री रहे परेशान....। कई यात्रियों ने मजबूरी में अपने सफर को किया रद्द .....। महिला पैसेंजरों की हालत और भी थी पतली......। नहीं दिखे कही जीआरपी और आरपीरफ के जवान.....।

बाइट 1...बबलू चन्द्रवंशी पीड़ित यात्री
2....जूही देवी पीड़ित महिला यात्री


Body:सिपाही भर्ती परीक्षा देने कटिहार आये अभ्यर्थियों ने ट्रेनों पर जमाया कब्जा ।

यह दृश्य कटिहार रेलवे जंक्शन का है जहाँ छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा हैं । रिजर्वेशन या हो वातानुकूलित..... पटना की ओर जो भी गाडियाँ युवकों को दिखाई पड़ती थी , युवक उसपर कब्जा जमा लेते थे । सबसे बुरा हाल जेनरल कोच का था जो छात्रों के निशाने पर था जिसमें तिल रखने की भी जगह नहीं थी । बताया जाता हैं कि यह उस तरह के युवक थे जो बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा देने दूसरे जिले से देने कटिहार आये थे और इम्तहान की समाप्ति के बाद घर वापसी के दौरान ट्रेन पकड़ने कटिहार जंक्शन पहुँचे थे । यात्री बबलू चंद्रवंशी ने बताया कि उसका अगरतला - हबीबगंज ट्रेन में रिजर्वेशन करवाया था लेकिन छात्रों के कब्जे होने के कारण जाने का फैसला टाल दिया वहीं जूही देवी ने बताया कि काफी दिक्कतें हो रहीं हैं क्योंकि तिल रखने की भी जगह नहीं हैं और महिलाओं की तो और भी परेशानी हैं ..........। छोटे बच्चे के साथ इतनी भीड़ में सफर करना काफी दिक्कतें वाली बात हैं .......।


Conclusion:भीड़ से निपटने के लिये नहीं थे कोई इंतजाम ।


छात्रों की यह भीड़ कटिहार रेलवे जंक्शन पर देर रात तक रहीं । जिसे जहाँ जगह मिला , वह वहीं अपनी जगह बना वापसी के सफर पर रवाना हो गया लेकिन इस चक्की में परेशानी सबसे ज्यादा वैसे यात्रियों को हुआ जिन्होंने ट्रेन में गंतव्य के लिये काफी पहले से आरक्षण करवा रखे थे । बेहतर तो यह होता कि छात्रों को या तो होम डिस्ट्रिक्ट में एग्जाम सेंटर बना दिये गये होते या फिर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रेनों के कुछ वैकल्पिक इंतजाम किये जाते....।
Last Updated : Jan 13, 2020, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.