ETV Bharat / state

मेयर शिवराज हत्याकांड: चिराग ने कही ये बड़ी बात...तो इसलिए अपराधी हैं बिहार में बेलगाम

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:07 PM IST

कटिहार मेयर हत्याकांड पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सूबे के कन्विक्शन रेट से लेकर अपराधियों के बेलगाम होने तक का मुद्दा उठाया. चिराग ने मांग की गुनहगारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और स्पीडी ट्रायल भी चलाया जाए. पढ़ें पूरी खबर-

कटिहार मेयर हत्याकांड
चिराग पासवान

कटिहार: बिहार में कटिहार के मेयर की दिनदहाड़े हत्या के बाद से सियासत गरम है. शिवराज पासवान हत्याकांड (Mayor Shivraj Paswan) के 4 दिन बाद भी पुलिस मुख्य अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है. एलजेपी सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan)ने कटिहार पहुंचकर मृतक शिवराज पासवान के परिजनों से मुलाकात की. चिराग ने सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) से मांग की उनकी पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाले.

ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या

मेयर शिवराज पासवान के कातिलों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. इस मामले में सिर्फ गिरफ्तारी की खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा. उनकी पार्टी स्पीडी ट्रायल की भी मांग करती है. इस मामले पर उनके दल के नेता पटना में डीजीपी से भी मुलाकात करने के लिए भी भेजेंगे- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपी

देखें रिपोर्ट.

चिराग पासवान ने कटिहार से ही सीएम नीतीश पर पड़ा हमला बोला है. उन्होंने दलित कार्ड चलते हुए नीतीश पर आरोप लगाया कि उनके पिता दलित थे इसलिए दिवंगत रामविलास पासवान का सीएम नीतीश बार-बार अपमान करते थे. नीतीश ने जितने भी अनुसूचित जाति के लोगों की हत्याएं हुईं, उनका हाल देखने के लिए वो अपने हवामहल से बाहर नहीं निकले. शिवराज पासवान तो कटिहार के मेयर थे. उन्हें यहां मिलने आना चाहिए था. आम जनता के साथ सूबे में अपराध तो हो ही रहा है. अब मेयर जैसे जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं.

'ये वही सरकार है जो किसी दलित को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहती. मेरे पिता रामविलास पासवान दलित थे इसीलिए उनका बार-बार अपमान किया और नीचे गिराने का भी काम किया'- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपी

चिराग पासवान ने गुनहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने इस मामले में स्पीडी ट्रायल की भी मांग की. चिराग ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया. चिराग ने कहा कि बिहार का कन्विक्शन रेट सबसे कम है. केरल जैसे राज्य का कन्विक्शन रेट 90% तक है. वहीं बिहार में यह न्यूनतम स्तर पर है. चिराग ने उदाहरण देकर बताया कि यदि वहां अपराध होते हैं तो नब्बे आरोपियों पर कार्रवाई होती है. लेकिन बिहार में यह महज सात से 8% है.

'कन्विक्शन रेट बिहार का न्यूनत स्तर पर हैं, ये मैं नहीं कह रहा सरकारी आंकड़े कह रहे हैं. केरल जैसे राज्यों में कन्विक्शन रेट 90% तक है. लेकिन बिहार में यह न्यूनतम है'- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपी

गौरतलब है कि 29 जुलाई को कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या हुई थी. तब से अब तक पुलिस ने कार्रवाई करके कई गिरफ्तारियां की हैं. फिलहाल अभी तक मुख्य आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. पुलिस ने CCTV में भाग रहे बदमाशों को भी पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें- कटिहार के मेयर हत्याकांड से पर्दा उठा सकता है आठ सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज

ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः गिरफ्तार हुआ CCTV में भागता दिख रहा अपराधी, साथियों के नाम भी बताए

Last Updated :Aug 2, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.