ETV Bharat / state

BJP के दिग्गज नेताओं का सीमांचल में जमावाड़ा, कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी

author img

By

Published : May 31, 2022, 2:01 PM IST

कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू
कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू

इस बार भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावाड़ा सीमांचल में लगा है. कटिहार में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy cm Tarkishore Prasad) सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद हैं. जहां वो बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में वर्तमान हालात को लेकर चर्चा करेंगे, वहीं, राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.

कटिहारः बिहार के कटिहार में कोरोना काल के बाद पहली बार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee Meeting) मंगलवार को शुरू हुई. इस बैठक की शुरुआत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा कई केंद्रीय मंत्री समेत विधायक और सांसद मौजूद हैं. बैठक में राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक और जातीय जनगणना के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते 8 सालों के कार्यकाल पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ेंः आज RJD विधानमंडल दल की बैठक, लालू की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर होगा मंथन

कई दिग्गज नेता हैं मौजूदः भाजपा सीमांचल के इलाके में पांव जमाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है. बीजेपी के इस दो दिवसीय कार्यसमिति के आयोजन में 400 से अधिक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के अलावा बिहार प्रदेश के तमाम बड़े नेता कटिहार पहुंच चुके हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के तमाम मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे समेत चार केन्द्रीय मंत्री के हिस्सा लेने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election: नामांकन का आज अंतिम दिन, BJP के दोनों उम्मीदवार भरेंगे पर्चा

तीन प्रस्ताव पर होगी चर्चाः एमएलसी और बीजेपी प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल ने बताया कि बैठक में राजनीतिक समेत तीन प्रस्ताव लिए जाएंगे. जिसमें पहला शोक प्रस्ताव, दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव और तीसरा धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. कृषि के संबंध में बिहार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में में भी चर्चा होगी. भाजपा संगठन की आगामी रूपरेखा एवं कार्यक्रमों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में पूरे प्रदेश के करीब छह सौ से अधिक डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे. डॉ.दिलीप जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को आयोजित होने वाली बैठक दो सत्रों में होगी.

बगैर बिहार प्रभारी के हो रही बैठकः वहीं, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव फिलहाल वह स्कॉटलैंड दौरे पर हैं और भाजपा की कार्यसमिति बगैर बिहार प्रभारी के होगी. सीमांचल में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भाजपा जद्दोजहद कर रही है, संभव है कि यह राजनीतिक प्रस्ताव में इस बार सीमांचल को लेकर अहम फैसले लिए जाएं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.