ETV Bharat / state

कैमूर में नवनियुक्त सिपाहियों का वैक्सीनेशन, 219 को लगा टीके का पहला डोज

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:58 PM IST

कैमूर
कैमूर

कैमूर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से नवनियुक्त 219 सिपाहियों को कोविड-19 का पहला डोज दिया गया.

कैमूर (भभुआ): पुलिस केंद्र भभुआ में सभी नवनियुक्त सिपाहियों को कोविड-19 का टीकाकरण का पहला डोज लगाया गया. 2020 में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से कैमूर जिले में कुल 55 पुलिस अधिकारी कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिनकी सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- हफ्ते में दो दिन होगा कोरोना टीकाकरण, बीडीओ ने फीता काटकर किया योजना का शुभारंभ

सिपाहियों का टीकाकरण
बता दें कि 293 चौकीदार 115, सैप 762 होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त है. जिसमें 11 चौकीदार 1 सैप 2 होमगार्ड के जवान बीमार होने के कारण यह टीका नहीं लगवा पाएं हैं. बाकी इनको छोड़कर सभी ने कोविड-19 टीके का दोनों डोज ले चुके हैं. वहीं, कैमुर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जिला पुलिस के 307 पुलिस अधिकारी 666 सिपाही कार्यालय हैं. दो पुलिस अधिकारी को बीमार रहने के कारण उन्हें छोड़कर सभी ने कोविड-19 का दोनों डोज ले चुके हैं.

kaimur
वैक्सीनेशन

कोविड-19 का दिया गया पहला डोज
एसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा कैमूर जिले में 221 सिपाही की नियुक्ति की गई है. जिसमें पुरुष 139 और 82 महिलायें हैं. जिसमें से दो को छोड़कर जो 219 पुरुष और महिला अपने कार्य पर तैनात हैं. उन सभी सिपाहियों को कोविड-19 का पहला डोज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.