ETV Bharat / state

Kaimur Crime: कलयुगी बेटे ने मां को कड़ाही से पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 4:04 PM IST

बिहार के कैमूर में हत्या का मामला सामने आया है. एक कलयुगी बेटे ने अपने मां को कड़ाही से पीट पीटकर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

कैमूरः बिहार के कैमूर में एक बेटे मां की हत्या (Murder In Kaimur) कर दी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के भभुआ वार्ड-25 की है, जहां एक कलयुगी बेटे ने मां को कड़ाही से पीट पीटकर मार डाला. घटना के आक्रोशित लोगों ने हत्यारे बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया. मृतका की पहचान भभुआ वार्ड-25 निवासी ललन राम की 62 वर्षीय पत्नी शुकरा देवी के रूप में हुई है. सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Crime: आपसी विवाद में एसिड अटैक, एक ही परिवार के 4 सदस्य झुलसे, 3 बच्चे भी जद में आए

आरोपी को किया पुलिस के हवालेः मृतका का मझला बेटा सरोज कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया कि शुक्रवार की दोपहर सुकरा देवी का बड़ा बेटा प्रमोद राम ने कड़ाही से मारकर उनकी हत्या कर दी है, जिसके बाद हमको सूचना मिली तो घर पहुंचकर देखा कि मेरी मां की मौत हो चुकी है. जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. उन्होंने बताया कि मेरा भाई का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, इसके पहले भी वह घर आई साली के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है.

छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर में भेज दिया. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. जहां मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

"मेरे भाई का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. सूचना पर पहुंचे तो देखा की मेरी मां की मौत चुकी है. इससे पहले भी मेरी साली के साथ घटना को अंजाम दे चुका है. भाई को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है." -सरोज कुमार, मृतका का बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.