ETV Bharat / state

कैमूर: थाना के सामने से ही दिनदहाड़े सवा 2 लाख के आभूषण की छिनतई

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:33 PM IST

snatching of worth of two lakh jewellery from gold businessman in kaimur
snatching of worth of two lakh jewellery from gold businessman in kaimur

चैनपुर थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े भरे बाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषणों से भरा थैला लेकर चोर भाग गया. थैला में करीब 2.25 लाख रुपये का आभूषण था. व्यवसायी ने चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.

कैमूर: जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इन अपराधियों को पुलिस और प्रशासन का जरा भी भय नहीं है. जिले में लगातार छिनतई, सेंधमारी और ठगी की घटना घट रही है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां दिनदहाड़े भरे बाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषणों से भरा थैला छीन लिया गया. वहीं लोग और पीड़ित व्यवसायी मूक दर्शक बने रहे.

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि थैले में लगभग 2 किलो चांदी के जेवर और 15 ग्राम सोने के जेवर सहित 25 हजार रुपये नगद रखे हुए थे. कुल 2.25 लाख की छिनतई हुई है. इसके अलावा पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि 21 फरवरी 2020 को भी मेरे दुकान में सेंधमारी कर लगभग 3 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए थे.

चोरों के खिलाफ थाने में दिया गया आवेदन
हालांकि आभूषण व्यवसायी ने बताया कि उसने चोरों की पहचान कर ली है. चोरों के खिलाफ नाम और पते के साथ चैनपुर थाना में आवेदन दिया गया है. लेकिन व्यवसायी ने आरोप लगाया कि इससे पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट की कोशिश, दहशत फैलाने के लिए की कई राउंड फायरिंग

अपराधियों के निशाने पर स्वर्ण व्यवसायी
इस घटना के बाद से स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि चैनपुर में वो सभी अपराधियों के निशाने पर हैं. उन लोगों के साथ अकसर छिनतई की घटनाएं होती रहती है. लेकिन इन मामलों में पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पा रही है. किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है.

पुलिस कर रही मामले की जांच
स्वर्ण व्यवसायी से छिनतई मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने कहा कि आभूषणों से भरा थैला लेकर भागने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने चोरों का पीछा भी किया था लेकिन गली में घुसकर चोर भाग गए. सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.