ETV Bharat / state

सांप से भी जहरीला है 'अंधविश्वास': सर्प ने काटा तो झाड़फूंक करने लगी महिला, हो गई मौत

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:00 PM IST

कैमूर के भभुआ में एक महिला को सांप ने डसा
कैमूर के भभुआ में एक महिला को सांप ने डसा

कैमूर के भभुआ में एक महिला को सांप ने डस लिया. उसकी जान बचाई जा सकती थी लेकिन परिवार वाले झाड़-फूंक कराने के चक्कर में उसकी जान गंवा बैठे. पढ़ें पूरी खबर-

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में सर्प दंश से एक महिला की मौत (Snake bite in Kaimur) हो गई. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के केबड़ी तकिया गांव का है. बता दें कि महिला के घर में साफ सफाई चल रही थी. खुद महिला काम में जुटी हुई थी तभी उसके हाथ में सांप ने डस लिया. अनीता देवी (32 वर्ष) घर से चिल्लाती हुई बाहर निकली. लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. किसी ने झाड़फूंक कराने की सलाह दी. वक्त रहते उसे अस्पताल ले जाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी. लेकिन सांप का जहर पूरी तरीके से अनीता देवी को अपने गिरफ्त में ले चुका था. उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- जानी दुश्मन बना सांप...10 दिनों में 5 बार काटा, पढ़ें पूरी कहानी

गुरुवार को कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र केबड़ी तकिया गांव में घर में साफ सफाई करने के दौरान एक महिला को जहरीले सांप ने काट लिया,महिला की झाडफ़ूंक के चक्कर में गई जान, मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी तकिया गांव निवासी उपेंद्र गौड़ की 32 वर्षीय पत्नी अनीता देवी बताई गयी है,

महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया. महिला के मौत की वजह सुनकर घर में कोहराम मच गया. नवरात्र में घर का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता शत्रुघ्न ने बताया कि अनिता देवी आज घर में सफाई कर रही थीं. तभी चूल्हे की सफाई करने के दौरान बिल में छुपे बैठे जहरीले सांप ने काट लिया. महिला को अस्पताल ना ले जाकर परिजनों द्वारा बीडी गांव में झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए. जहाँ से और तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

''वो घर की सफाई कर रही थी. चूल्हे में सफाई के दौरान बिल में छिपे सांप ने उसे काट लिया. घरवाले उसकी झाड़फूंक कराने लग गए. तबीयत बिगड़ी तो सदर अस्पताल भभुआ ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई''- परिजन


सदर अस्पताल में आने के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों ने चैनपुर थाना को इसकी सूचना दिया जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया, वहीं परिजनों ने मुआवजा की मांग किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.