ETV Bharat / state

कैमूर-मोहनिया टोल प्लाजा एंव समेकित चेक पोस्ट पर शिकायत की जांच करने पहुंचे SDM-DSP

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:43 PM IST

कैमूर
कैमूर

कैमूर-मोहनिया टोल प्लाजा को लेकर शिकायत मिलने के बाद एसडीएम राहुल कुमार एवं डीएसपी फैज अहमद खान वहां पर जांच के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यहां इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के विभिन्न विभागों और टोल प्लाजा का जायजा लिया.

कैमूर: कैमुर जिले के एनएच-2 पर डिड़खिली के समीप कैमूर-मोहनिया टोल प्लाजा पर शिकायत की सूचना मिलने के बाद एसडीएम और डीएसपी जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने वहां का जायजा लिया और साथ ही टोल कर्मियों को निर्देश भी दिया कि जल्द ही बिहार में बालू खनन (Sand Mining in Bihar) शुरू होने वाला है. बालू खनन के बाद परिवहन के दौरान जितने भी नियम हैं, उसके अनुरूप ही बालू ढुलाई (परिवहन) का काम शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कैमूर: स्कूल परिसर बना धान का खलिहान, पठन-पाठन में बच्चों को हो रही परेशानी

इसे सफल बनाने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को इमानदारी पूर्वक काम करना होगा. आप को बता दें कि ओवरलोडिंग के सवाल पर पहले से ही एनएचएआई ने निर्देश जारी किया है. इसके मुताबिक क्षमता से अधिक ढुलाई करने वाले वाहनों से टोल का 10 गुना अधिक जुर्माना वसूल किया जायेगा.

दूसरी तरफ टोल प्लाजा पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी तैनात किया गया है. इनकी देखरेख में ही बालू की ढुलाई सुनिश्चित होगी. एसडीएम राहुल कुमार एवं डीएसपी फैज अहमद खान मोहनिया समेकित चेकपोस्ट पहुंचे और उस इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर विभिन्न विभागों से भी रूबरू हुए. वे टोल प्लाजा का जायजा ले रहे थे. इस दौरान दुर्गावती प्रखंड बीडीओ अशोक कुमार भी मौजूद रहे.

तभी उत्पाद विभाग और एंटी लिकर की टीम ने शराब की एक खेप पकड़ी. एक लग्जरी कार से शराब बिहार ले जाई जा रही थी. वहां भी उत्पाद विभाग और एंटी लिकर टीम को 24 घंटे निगरानी रखने और सख्ती बरतने की हिदायत दी गयी. टोल प्लाजा पर जब दोनों अधिकारी पहुंचे तो वहां दुर्गावती थाने के एसआई शैलेश कुमार की मौजूदगी होनी चाहिए थी. जब दोनों अधिकारी पहुंचे तो थाने के एसआई शैलेश कुमार नहीं थे.

पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक केस के सिलसिले में कुछ देर के लिए थाने चला गया था. पुनः वे अपनी ड्यूटी पर आ गये. इस संबंध में मोहनिया एसडीएम ने बताया कि समेकित चेक पोस्ट पर तरह-तरह की शिकायतें मिल रही हैं. इसी के आलोक में हमलोग जांच करने पहुंचे हैं. बालू खनन व ढुलाई शुरू होने वाली है. जिसको लेकर यहां पर पुलिस पदाधिकारी के लोग कैसे कार्य कर रहे हैं, इसकी जांच करने के दौरान सभी तैनात पदाधिकारियों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.