'हैलो... मैं पप्पू बोल रहा हूं सचिव मैडम.. 2 लक्खा में आना है या 5 लक्खा में.. खूब हो रही अवैध वसूली'

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:44 PM IST

पप्पू यादव

कैमूर जिले के मोहनिया टोल प्लाजा पर बालू के ओवरलोड वाहनों को पैसे लेकर पार कराने का खेल (sand overload vehicles in kaimur) होता है. ये आरोप जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लगाया है. रविवार की रात उन्होंने बिहार खनन विभाग की प्रमुख सचिव हरजोत कौर बम्हरा को फोन कर बालू ओवरलोडिंग व अवैध वसूली की शिकायत की. पढ़िये, पूरी खबर...

कैमूर(भभुआ): जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार खनन विभाग की प्रमुख सचिव हरजोत कौर बम्हरा को फोन कर बालू ओवरलोडिंग व अवैध वसूली (sand overload vehicles in kaimur) की शिकायत की. पप्पू यादव रविवार की रात कैमूर जिले के मोहनिया में एक होटल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. तभी कैमूर ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने पप्पू यादव से बालू ओवरलोडिंग एव अवैध वसूली की शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ेंः आरजेडी नेता की गुंडई: बीच सड़क पर डंडे से कर दी ड्राइवर की पिटाई, VIDEO वायरल

फोन पर शिकायतः ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों से मिली शिकायत के बाद पप्पू यादव ने खनन विभाग की प्रमुख सचिव खनन विभाग हरजोत कौर बम्हरा को फोन लगाया. ट्रक एसोसिएशन के लोगों की बातों को प्रमुख सचिव से बताया. मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग की प्रमुख सचिव हरजोत कौर ने पूर्व सांसद को मामले के बारे में जानकारी लेने का आश्वासन दिया.

जान से मारने की धमकीः पप्पू यादव ने प्रमुख सचिव से बातचीत के दौरान बताया कि यहां कैमूर जिले के मोहनिया टोल प्लाजा पर रोज हजारों की संख्या में बालू के ओवरलोड वाहन पैसे देकर पार होते हैं. जो ट्रक चालक सारे रूल फॉलो करते हैं उनके साथ समस्या आ रही है. वह घर में बैठे हुए हैं. अधिकारियों की मिलीभगत से यह सारा कार्य हो रहा है. अगर कोई इनकी शिकायत करता है तो माफिया द्वारा ट्रक मालिकों को जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर-मोहनिया सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ट्रक, बाइक सवार मां बेटी को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत


अधिकारियों पर आरोपः शिकयत करने पर अधिकारी ट्रक मालिकों से दो लाख और पांच लाख देने को कहते हैं. इसका मतलब समझाते हुए पप्पू यादव ने बताया कि दो लाख दोगे तो हमारे जेब में आएगा और पांच लाख दोगे तो सरकार की जेब में जाएगा. अब तुम लोग ही डिसाइड कर लो कि तुम्हें किसकी जेब टाइट करनी है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सारा ओवरलोडिंग का अवैध काम मोहनिया एसडीएम और डीएसपी की देखरेख में हो रहा है.


"कैमूर जिले के मोहनिया टोल प्लाजा पर रोज हजारों की संख्या में बालू के ओवरलोड वाहन पैसे देकर पार होते हैं. जो ट्रक चालक सारे रूल फॉलो करते हैं उनके साथ समस्या आ रही है.अधिकारी ट्रक मालिकों से दो लाख और पांच लाख देने को कहते हैं. दो लाख दोगे तो हमारी जेब में आएगा और पांच लाख दोगे तो सरकार की जेब में जाएगा'-पप्पू यादव,जाप सुप्रीमो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.