बिहार में भूत भी पीते हैं शराब... नहीं है विश्वास तो सुन लीजिए बाबा की बात

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:01 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Kaimur News ()

शराबबंदी के बाद बिहार में हर साल लाखों-करोड़ों रुपये की शराब पकड़ी जाती है. शराबंदी के लगभग 2 साल बाद पुलिस के एक बयान पर बिहार में बवाल मच गया था. उस वक्त पुलिस बोली थी कि थाने में रखे गए शराब चूहे पी गए. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार में चूहे ही नहीं, भूत भी शराब पी रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर: बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar ) है. इसके बावजूद लोग शराब पी रहे हैं और रख रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार में सिर्फ चूहे ही नहीं, भूत भी शराब पीते हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बिहार के कैमूर ( Kaimur ) जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है.

दरअसल, कैमूर के सोनहन थाना के कर्मा गांव के रहने वाले भरत बिंद ( Bharat Bind ) की पत्नी चार माह से बीमार थी. वह उसकी कई जगहों पर इलाज करवाया लेकिन ठीक नहीं हुई. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने उसे सलाह दिया कि ओझा से दिखाओ, हो सकता है उसे भूत पकड़ा हो.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक

ग्रामीणों की सलहा पर भरत बिंद ने एक ओझा से संपर्क किया और अपनी व्यथा सुनायी. इसके बाद ओझा ने ओझाई में प्रयुक्त होने वाला सारा सामान मंगवाया. इसके बाद वह ओझा भरत बिंद के घर पहुंचा और ओझाई की तैयारी करने लगा.

इसी दौरान ओझा ने भरत बिंद से कहा कि भूत शराब मांग रहा है. ओझा के कहने पर भरत बिंद ने शराब की व्यवस्था की. जब सारा सामान एकत्रित हो गया तो ओझा अब ओझाई शुरू करने वाला ही था. इसी दौरान अचानक मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखते ही ओझा फरार हो गया. वहीं पुलिस ने भरत बिंद को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को ललन सिंह का चैलेंज- 'हिम्मत है तो RJD अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी हटाने का करे वादा'

पुलिसिया पूछताछ में भरत बिंद ने बताया कि वोट मांगने वाले लोगों से उसने 7 पाउच ( देसी शराब ) लिया था. उसे ही ओझाई के लिए रखे थे. इसी बीच गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. बता दें कि भभुआ प्रखंड में 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Chunav ) का मतदान होना है.

'प्रत्याशी मूर्गा-शराब बांट रहे थे तो हम भी पत्नी के झाड़फूंक के लिए सात पाउच शराब ले लिए. अभी ओझाई शुरू ही होने वाला था कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, फिर पुलिस मौके पर पहुंच गई. ओझा तो भाग गया हम पकड़ा गए.' - भरत बिंद, आरोपी

ये भी पढ़ें- 'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी'

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि बिहार में शराबबंदी है तो पंचायत चुनाव में प्रत्याशी घर-घर शराब कैसे बांट रहे हैं. गांव में शराब कैसे आया? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता कर रही है कि भरत बिंद को शराब किसने दी थी.

Last Updated :Nov 19, 2021, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.