शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 4:32 PM IST

Bihar CM Nitish Kumar

शराबबंदी कानून ( Liquor Prohibition Law ) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग तो विरोध में हैं लेकिन हम लोगों ने पूरी समीक्षा की है और जागरुकता अभियान भी चलाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) दिल्ली में आंखों का इलाज करवाने के बाद आज पटना वापस लौट आए. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे कृषि कानून ( Agriculture Law ) के तीनों बिल को वापस लेने को लेकर सवाल पूछा उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस बिल को लागू किया था, उन लोगों ने वापस लिया है, यही सबसे बड़ी बात है. वहीं, शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग शराबबंदी कानून ( Liquor Prohibition Law In Bihar ) को लेकर गड़बड़ी कर रहे हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा.

दिल्ली से पटना लौटने पर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो गड़बड़ी कर रहे हैं लेकिन अब उन लोगों को ठीक करने का काम भी सरकार करेगी. दिल्ली से आंख का इलाज करवा कर लौटे नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि शराबबंदी कानून जब से लागू किया गया है, उसकी कड़ाई से मॉनिटरिंग की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'RJD ने भी किया था बिहार में शराबबंदी का समर्थन, अब कर रहे गलत बयानबाजी'

'16 नवंबर को सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके इस बात की समीक्षा की गई है कि जो भी इसमें गड़बड़ी करने वाले लोग हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए और जहां गड़बड़ी हो रही है, उसे ठीक करने का काम किया जाए लेकिन यह भी सही बात है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो गड़बड़ी करने का काम करते हैं. लोग गड़बड़ी कर रहे हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को ललन सिंह का चैलेंज- 'हिम्मत है तो RJD अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी हटाने का करे वादा'

बिहार सीएम ने कहा कि शराबबंदी से बिहार में एक बदलाव आया है और माहौल भी बना है, इसे खराब नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंद लोग, जो गड़बड़ी कर रहे हैं, उन पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी और प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई कर भी रहा है.

Last Updated :Nov 19, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.