कैमूर में डायरिया का भीषण प्रकोप, बच्चे समेत 20 लोग बीमार

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:34 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 7:08 AM IST

कैमूर में डायरिया

कैमूर में डायरिया रोग का भीषण प्रकोप नजर आ रहा है. इस रोग से कई बच्चों और महिलाओं की तबीयत खराब हो रही है. सदर अस्पताल में इन रोगियों का इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर: बिहार के कैमूर में डायरिया से बच्चे समेत कई लोग बीमार (Diarrhea In Kaimur) हो गये हैं. घटना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों की है. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं इन बच्चों, महिलाओं के साथ कई लोगों का इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूचना मिलते ही उस प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम का कैम्प लगाया गया है, जो हर तरीके से पूरे गांव में फैल रहे इस रोग के रोगियों को अपने संरक्षण में रख कर इलाज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur: डायरिया से एक परिवार के 3 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की खानापूर्ति

अलग-अलग क्षेत्रों में फैल रहा डायरिया: जिला के अलग अलग क्षेत्र से करीब 20 लोग इसके चपेट में आ गए हैं, जिनकी स्थिति खराब देखते हुए परिजनों ने सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabhua) में भर्ती कर दिया है, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज जारी है. सूचना मिलने पर जिला के स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने इलाजरत रोगियों के हालचाल लेने के लिए अस्पताल अधीक्षक से बात कर रहे हैं. विभाग का पूरा महकमा इन मरीजों के स्वास्थ्य सुधारने में जुटा हुआ है.

अस्पताल उपाधीक्षक ने दी इलाजरत रोगियों की जानकारी: सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में ज्यादातर लोग ऐसे रोग की चपेट में आ जाते हैं, इस तरह के रोग से बचने के लिए लोगों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. ध्यान रखें कि आप जो भी खाना खा रहे हैं, वो बिल्कुल साफ-सुथरा होना चाहिए. उन्होंने आगे बताया कि सही तरीके से डाइट का पालन नहीं करने से इस तरह के रोग का इंफेक्शन फैलता है और लोगों को डायरिया हो जाता है. आगे कहा कि अभी कुल डायरिया के 17 से 20 मरीज अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सारे लोगों को सही समय से इलाज मिलने से स्थिति में सुधार है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया से मौत के बाद बवाल, परिजनों ने की एंबुलेंस में तोड़फोड़

गर्म पानी पीने की सलाह: डायरिया रोग से बचाव को लेकर उपाधीक्षक विनोद कुमार (Deputy Superintendent Vinod Kumar) ने जिलेवासियों से अपील किया है कि साफ पानी को गर्म करने के बाद उपयोग में लाये. जो भी सब्जी, फल आप बाजार से लेकर आ रहे हैं उन्हें अच्छे तरीके से धो ले उसके बाद ही खाये. अगर डायरिया रोग के लक्षण महसूस हो तो अपने निजी क्लिनिक से जरुर मिलने का प्रयास करें. अगर आपके आसपास निजी डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो तो फिर नजदीकी सदर अस्पताल में जाकर डॉक्टर की सलाह लें और जांच अवश्य करा लें ताकि इलाज सही समय पर मिल सके.

'बारिश के मौसम में ज्यादातर लोग ऐसे रोग की चपेट में आ जाते हैं, इस तरह के रोग से बचने के लिए लोगों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. साफ पानी को गर्म करने के बाद उपयोग में लाये. जो भी सब्जी, फल आप बाजार से लेकर आ रहे हैं उन्हें अच्छे तरीके से धो ले उसके बाद ही खाये. अगर डायरिया रोग के लक्षण महसूस हो तो अपने निजी क्लिनिक से जरुर मिलने का प्रयास करें'- डॉ विनोद कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल कैमूर

Last Updated :Sep 1, 2022, 7:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.