ETV Bharat / state

Kaimur News: आलू की आड़ में शराब की तस्करी, 170 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 12:57 PM IST

कैमूर में आलू लदे ट्रक में शराब की खेप
कैमूर में आलू लदे ट्रक में शराब की खेप

बिहार के कैमूर में आलू से लदे डीसीएम ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. इस ट्रक में कुल 170 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, उसी के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर: एक कहावत तो आपने सुना ही होगा 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात', कुछ इसी तरह से शराब तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन उनकी चालाकी कई बार पुलिस के सामने नाकाम हो जाती है. ताजा मामले के अनुसार कैमूर में शराब तस्कर आलू के बोरे में छुपाकर शराब की तस्करी कर रहे थे, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया. कुल 1530 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में खूब पी जा रही शराब, दरभंगा में 69 शराबी गिरफ्तार


कैमूर में शराब पकड़ाया: दरअसल यह मामला यूपी-बिहार सीमा स्थित समेकित जांच चौकी का है. जहां जिले की उत्पाद विभाग और एंटी लिकर टास्क फोर्स की मौजूदगी में यूपी की तरफ से आ रही सारे वाहनों की जांच पड़ताल की गई. जिसमें एक डीसीएम ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है. जांच के बाद ट्रक से कई और चीजें बरामद हुई है. इसके साथ ही जब्त किए गए ट्रक की जांच पड़ताल की गई तब जाकर जानकारी मिली कि आलू के बोरे की आड़ में अंग्रेजी शराब छिपाकर बिहार लाई जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में जुटी: जानकारी के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटों में मोहनिया अनुमंडल के एनएच दो पर से दो ट्रकों को पकड़ लिया है. जिसपर भारी मात्रा में विदेशी शराब की गई. ट्रक को जब्त करने के बाद शराब की खेप जब्त हुई है. जबकि पुलिस ने ट्रक पर लदे आलू के नीचे से मिले शराब को मोहनिया पुलिस के हवाले कर दिया है. मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान मोहनिया थाने पहुंचकर शराब के संबंध में कई बिंदुओं पर चालक से पूछताछ करने में लगे हैं.

1530 लीटर शराब जब्त: मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान ने बताया कि डीसीएम ट्रक में 170 पेटी यानी कुल 1530 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. इस मामले में ट्रक चालक कैथल के हरियाणा का रहने वाला नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में मामला सामने आया कि ट्रक कुरुक्षेत्र से धनबाद के लिए ले जाए जा रहा था,जिसे पुलिस द्वारा जप्त करते हुए चालक से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

"डीसीएम ट्रक में 170 पेटी यानी कुल 1530 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. ट्रक चालक हरियाणा निवासी नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. उसने बताया कि कुरुक्षेत्र से धनबाद लेकर जा रहे थे".- फैज अहमद खान एसडीपीओ, मोहनिया

ये भी पढ़ें- Liquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.