ETV Bharat / state

कैमूर से अपहृत किशोर को पुलिस ने गोवा से किया बरामद, पांच लाख मांगी गयी थी फिरौती

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 9:39 PM IST

कैमूर से अपहृत बच्चा गोवा से बरामद
कैमूर से अपहृत बच्चा गोवा से बरामद

कैमूर से अपहृत किशोर को पुलिस ने गोवा से बरामद कर लिया (Kidnapped child recovered from Goa). पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी रोहतास जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर में 10 अक्टूबर को बाजार करने गया किशोर घर नहीं लौटा, जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने थाने में अपहरण का आवेदन दिया था. उसी दिन रात में बच्चे के परिजन के फोन पर फिरोती की मांग को लेकर फोन आने लगा. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोवा से बच्चे को बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय से अपहृत बच्चा यूपी से बरामद, हिरासत में अपहरणकर्ता

गोवा से बरामद हुआ अपहृत बच्चा: पूरा मामला सोनहन थाना के पईया गांव का है. जहां 10 अक्टूबर को जय प्रकाश सिंह का पुत्र कुदरा बाजार करने गया, लेकिन वापस घर नहीं लौटा, जिसके बाद घर वाले परेशान हो गये, काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो 13 अक्टूबर को बच्चे के पिता ने सोनहन थाना में लिखित आवेदन दिया कि उनका बेटा लापता हो गया.

दो आरोपी गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि उसी दिन रात को उसके घर फोन आया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. बदमाशों ने बच्चे को छोड़ने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की. इस बात की सूचना बच्चे के पिता ने पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने भभुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर कार्रवाई शुरू किया.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पहुंची पुलिस: एसपी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं का मोबाईल टॉवर लोकेशन गोआ का था, जिसके बाद कैमूर पुलिस ने गोआ पहुंच कर किशोर को बरामद किया, साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों मोबाइल नम्बर ट्रेस कर गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

"13 तारिख को सोनहन थाना के अंतर्गत एक गांव के एक व्यक्ति हैं, जय प्रकाश सिंह, उनके द्वारा एक आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने बच्चे के अपहरण की बात कही थी. उसी दिन रात को उनको फोन आने लगा. जिसमें पांच लाख रुपए की फिरोती की मांग की गई. जिसके बाद पुलिस टीम बनाकर जांच की गई. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम को गोवा भेजा गया. जहां से बच्चे को बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी रोहतास जिले का रहने वाला है. पांच लाख रुपए के लिए बच्चे का अपहरण की साजिश रची गई थी. अभी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है."- राकेश कुमार, एसपी, कैमूर

ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को किया बरामद, 2 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.