ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को किया बरामद, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:28 AM IST

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है.

समस्तीपुर

समस्तीपुरः जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. जिससे लोगों में पुलिस को लेकर एक बार फिर विश्वास बहाल हुआ है. पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को थाने बुलाकर बच्चा सौंप दिया. सकुशल बच्चा मिल जाने से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः DGP ने क्राइम को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

स्कूल से गायब हुआ था बच्चा
जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय राहुल कुमार स्कूल गया था. वह टिफिट के समय मैदान में खेल रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे बहलाकर अपने साथ लेकर चले गए. इसकी सूचना घर पर पहुंची तो घर वाले सकते में आ गए. बच्चे के पिता दरभंगा में रहते हैं. जानकारी मिलते ही वो भी घर पहुंचे. फिर थाने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया.

समस्तीपुर में पुलिस को बड़ी सफलता

पैसे के लेन-देन का है मामला
मामला दर्ज कर पुलिस तत्परता से बच्चे की तलाश में जुट गई. छानबीन के दौरान घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर ली. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले में गोविंद कुमार और विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है. पुलिस जांच कर रही है.

Intro:समस्तीपुर जिले से चकमेहसी थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर फिर से एक बार लोगों के बीच अपना विश्वास कायम कर लिया है ।वही बच्चे बरामद होने के बाद सदर डीएसपी खुद बच्चे को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उसके माता-पिता को पुलिस के प्रति भरोसा जताने का प्रयास किया है। अपने बच्चे को पाकर माता-पिता खुश नजर आ रहे हैं माता पिता का कहना है कि पुलिस अगर तत्पर होती तो शायद बच्चा वापस नहीं मिलता। जिसको लेकर परिजन पुलिस को धन्यबाद दिया है ।


Body:जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने 4 वर्षीय राहुल कुमार का उस वक्त अपहरण कर लिया। जब वह स्कूल में टिफिन के समय खेल रहा था। और स्कूल से ही बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े चकमेहसी थाना क्षेत्र से उसका अपहरण कर लिया। वहीं इस घटना की सूचना जब अपहृत बच्चे के पिता पिता रोशन यादव को लगी उसने तुरंत ही इसकी सूचना चकमेहसी थाना पुलिस को दिया ।चकमेहसी थाने की पुलिस ने घटना को सत्य मानते हुए तुरंत ही कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को नाकेबंदी कर दिया और टावर लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करना शुरू किया। दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना थाना क्षेत्र के डीह रामपुर गांव से राहुल कुमार को बरामद करते हुए दोनों अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया ।


Conclusion: वहीं सदर डीएसपी ने बताया कि रोशन राय दरभंगा में नौकरी करते थे ।वहीं उन्हें किसी से पैसे के लेनदेन का विवाद था जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है ।गिरफ्तार अपहरणकर्ता गोविंद कुमार एवं विनय कुमार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।वहीं अपहृत बच्चे राहुल कुमार को सकुशल माता-पिता को सौंप दिया है ।माता-पिता के गोद में बच्चे अपने आपको खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बच्चे के पिता रोशन राय ने कहा कि पुलिस अगर त्वरित कार्रवाई नहीं करती तो शायद उनका बच्चा आज बरामद नहीं होता। इसको लेकर उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है ।
बाईट : रोशन कुमार राय अपहृत बच्चे के पिता
बाईट : प्रीतिश कुमार सदर डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.