पत्नी ने अवैध संबंध का किया विरोध.. तो पति ने धारदार हथियार से काटकर की हत्या

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:09 PM IST

कैमूर में हत्यारा पति गिरफ्तार

कैमूर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ है. अवैध संबंध के मामले में पत्नी पुनीता देवी ने जब आवाज उठायी तो पति ने उसकी हत्या कर दी थी. पिता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. पढ़ें रिपोर्ट..

कैमूरः बिहार के कैमूर में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Husband Arrested for Murder his Wife in Kaimur) हुआ है. मोहनिया में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद आरोपी पति फरार हो गया था. इसके बाद मृतका के पिता ने आरोपी के खिलाफ मोहनिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी.

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या, दिल्ली भागने से पहले पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

कैमूर एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम तैयार की गई. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी को रोहतास के रत्तुबिगहा डालमिया नगर से गिरफ्तार किया. साथ ही महिला रूबी देवी को भी गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयोग किए गए लोहे के धारदार हथियार को भी बरामद किया गया है. वहीं पुलिसिया पूछताछ में हत्यारे पति और उत्प्रेरक महिला ने भी अपना आरोप स्वीकार किया है.

पति की हुई गिरफ्तारीः मामले का खुलासा करते हुए मोहनिया डीएसपी फैज अहमद ने बताया कि 15 अप्रैल को मोहनिया के ग्राम बघनी में पुनीता देवी को उसके पति ओम शंकर उर्फ जनक चौधरी ने दूसरी महिला के अवैध संबंध में धारदार हथियार से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इसमें अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई थी. जिसमें मोहनिया थाना के पदाधिकारी के अलावा डीआईयू के कर्मी भी शामिल थे. गठित टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने हेतु 18 अप्रैल को हत्यारे पति को रोहतास के रत्तुबिगहा डालमियानगर से गिरफ्तार किया गया है.

दो आरोपी को भेजा जाएगा जेलः पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्या के कारणों का खुलासा किया गया. साथ ही उत्प्रेरक महिला रूबी देवी जो बघिनि गांव की ही रहने वाली है, उसको भी गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने अपना आरोप स्वीकार किया है. इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है. इस मामले का खुलासा करने वाले अधिकारियों को कैमूर एसपी राकेश कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.