ETV Bharat / state

सरकार की मनाही के बाद भी खेतों में धड़ल्‍ले से पराली जला रहे हैं किसान

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:04 PM IST

Farmers are burning stubble in Kaimur
किसानों ने जलाई पराली

कैमूर में किसानों द्वारा पराली जलाने (Farmers Are Burning Stubble) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) की ओर से जागरुकता अभियान चलाने के बाद भी जिले में किसान अपनी मनमानी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में पराली को खेतों में जलाने से किसान (Farmers Burnt Stubble In Kaimur) बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि सरकार द्वारा खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी जा रही है कि खेतों में पराली जलाने से वायु प्रदूषण (Pollution Due To Stubble Burning) तो बढ़ता ही है, मिट्टी की उर्वरता भी घट जाती है. बावजूद इसके पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पराली जलाने वाले 98 किसानों पर हुई कार्रवाई, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

दरअसल, धान की फसल पककर तैयार हो गई है. खेतों में धान के कटनी शुरू हो चुकी है. ऐसे में मशीनों द्वारा धान की कटाई होने पर उसके बचे हुए अवशेष को लोग जला दे रहे हैं. ऐसे में लगातार खेतों में जल रहे पराली से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में लगातार किसानों के बीच कृषि विभाग के कर्मी और पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्‍हें कानूनी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कई किसान जान बूझकर कर खेत में पराली जला रहे हैं. बता दें कि बिहार में सरकार की ओर से पराली जलाने पर रोक लगाई गई है. बिहार सरकार की ओर से इसे संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा गया है. अगर कोई किसान पराली जलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर आईपीसी की धारा 435 के तहत कार्रवाई की जाती है.

वहीं, इस मामले में दोषी पाए जाने पर किसान को 7 साल की कैद के साथ ही जुर्माना भी लग सकता है. सरकार ने कहा है कि जो किसान पराली जलाएगा, उसे 3 साल तक कृषि व सहकारिता विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के अनुदान व अन्य लाभ से किसान वंचित रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें - मसौढ़ी अनुमंडल में पराली जलाने वाले 72 किसानों पर कार्रवाई, सरकारी योजनाओं से किए गए वंचित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.