ETV Bharat / city

पराली जलाने वाले 98 किसानों पर हुई कार्रवाई, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 9:38 PM IST

पराली जलाने को लेकर 98 किसानों पर कार्रवाई
पराली जलाने को लेकर 98 किसानों पर कार्रवाई

पटना में 98 किसानों पर पराली जलाने को लेकर कार्रवाई हुई है. पटना डीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है. सभी किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना: पराली जलाने वाले 98 किसानों (Action on 98 Farmers) पर पटना जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. मसौढ़ी में 19 और धनरूआ में 17 किसानों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. इसके तहत किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. जांच अभियान लगातार जारी रखने तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का जिलाधिकारी पटना ने निर्देश दिया है. बीडीओ, कृषि समन्वयक किसान सलाहकार को लगातार घूम-घूम कर ऐसे पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- रोक के बावजूद खेतों में पराली जला रहे किसान, दूषित हो रही आबोहवा

दरअसल पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण तथा मिट्टी की उर्वरता एवं फसल की उत्पादकता बढ़ाने हेतु किसानों को पराली नहीं जलाने तथा उसका समुचित प्रबंधन करने को कहा है. उक्त निर्देश को 100 फीसदी प्रभावी बनाने के लिए सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को भ्रमणशील रहने तथा अनुमंडल पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब हो कि अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान तथा प्राप्त शिकायत के आधार पर पराली जलाने संबंधी जांच कराई गई. जिसमें 9 प्रखंडों के 98 किसान दोषी पाए गए. प्रमुख रूप से मसौढ़ी में 19, धनरूआ में 17, बेलछी में 28 किसानों के विरुद्ध पराली जलाने को लेकर कार्रवाई की गई है. ऐसे सभी किसानों को कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही उनका निबंधन भी अवरुद्ध किया गया है. बता दें कि पराली जलाने पर रोक लगाया गया है.

जिलाधिकारी पटना ने पंचायत स्तर पर और गांव में जन जागरुकता अभियान के तहत किसानों को पराली नहीं जलाने और उसका समुचित प्रबंधन करने के बारे में लगातार जागरूक करते रहने का निर्देश दिया है. पराली जलाने वालों के विरुद्ध जांच अभियान लगातार जारी रहेगा तथा पकड़े जाने पर उन किसानों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- पराली जलाने वाले 8 किसानों पर कार्रवाई, 3 साल तक सरकारी योजना का नहीं मिलेगा फायदा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.