कैमूर: मुंडेश्वरी धाम में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 1:23 PM IST

कैमूर

जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी धाम मंदिर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वन विभाग की टीम और भगवानपुर थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ी पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.

कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी धाम मंदिर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वहां स्थानीय कुछ दुकानदारों के द्वारा मुंडेश्वरी धाम में जाने वाली सीढ़ियों पर अवैध तौर पर अतिक्रमण करने की बात सामने आई थी. डीएफओ के आदेश के बाद अवैध निर्माण को हटाने के लिए वन विभाग कर्मियों और स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: कैमूर: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

श्रद्धालुओं को आने जाने में होती थी परेशानी
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर डीएफओ विकास अहलावत के निर्देश पर वन विभाग की टीम और भगवानपुर थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सीढ़ी पर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सीढ़ियों पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किए जाने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसलिए अतिक्रमण हटावाया गया था. लेकिन अब दोबारा फिर से दुकानदार वहां अपना दुकान लगाने में लगे हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए फिलहाल मुंडेश्वरी धाम के मंदिर पट को बंद कर दिया गया है.

कुल 28 दुकानों का अवैध अतिक्रमण हटाया गया
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण फिलहाल मंदिर क बद रखा गया है. मगर, फिर भी कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा मां मुंडेश्वरी के द्वार पर पूजन किया जा रहा है. वहां से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को होती थी परेशानियां जिसे देखते हुए वन विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया.

इसलिए वन्यरक्षियों और भगवानपुर थाना के सहयोग से लगभग 28 दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाया गया है. साथ ही प्रशासन ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा भी था अगर दोबारा फिर से सीढ़ियों पर दुकान लगाने का कार्य किया जाएगा तो दुकानदारों के सामानों को भी जब्त किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.