ETV Bharat / state

जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:57 PM IST

पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने जमीन कारोबारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ल्कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बेखौफ बदमाश लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाओं (Criminal Incidents in Bihar) को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को भी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान के पास जमीन कारोबारी शिव कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी. (Miscreants Shot Businessman). जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. आशंका जतायी जा रही है कि व्यवसायी की जमीन विवाद के चलते हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- बाजार से लौटते समय अधेड़ की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया हत्या का आरोप

पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल के समीप बीते 27 अक्टूबर को हर्ष राज नामक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में कई लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अभियुक्त मुंगेर निवासी जॉन उर्फ सत्तन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि कोचिंग संस्थानों में एडमिशन में रंगदारी को लेकर हर्ष राज उर्फ गोलू सिंह की हत्या की गई थी. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर अन्य अपराधियों की जानकारी जुटा रही है.

वहीं, कैमूर के दुर्गावती रामगढ़ थाना क्षेत्र के निपरान सराय पथ पर बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत दिया. युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गावती पीएससी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घायल युवक पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल दुर्गावती पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ं- पति ने पहले पत्नी की गला घोटकर की हत्या, फिर ब्लेड से गला काटकर की खुदकुशी की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.