बिहार पंचायत चुनावः कुदरा प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का हो गया फैसला

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:48 PM IST

कैमूर

कैमूर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के वोटों की गिनती हो गई है. जिले के कुदरा प्रखंड में वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. मतगणना केंद्र मोहनिया के बाजार समिति में बनाया गया था. पढ़ें रिपोर्ट...

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच की गई. जिले के कुदरा प्रखंड में हुए पहले चरण के वोटों की गिनती रविवार को की गई. मतगणना केंद्र मोहनिया के बाजार समिति में बनाया गया था. सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्र के बाहर खड़ी रही.

यह भी पढ़ें- पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी पंचायत चुनाव हारीं

बता दें कि कुदरा प्रखंड में 14 पंचायत में खरहना, ससना, सलथुआ, सिसवार, बहेरा, भदौला, नेवरास, देवराड, घटाव, चिलबिलि, सकरी, मेउड़ा, डेरवा, पंचपोखरी शामिल है. मतगणना प्रारंभ होने के करीब 2 घंटे बाद से ही परिणाम आने शुरू हो गए थे. अब तक जानकारी के अनुसार 8 पंचायत के मुखिया पद के परिणाम आ चुके थे.

देखें वीडियो

खरहना पंचायत से अशोक चौरसिया, जिन्हे 1375 मत प्राप्त हुआ. वहीं दूसरे नंबर पर रतिचंद साह को 730 मत ही प्राप्त हुआ. 2-ससना पंचायत से जैतून बीबी को मुखिया पद के लिए निर्वाचित किया गया. जैतून बीबी को 1710 मत और प्रतिद्वंदी रही उमरावती देवी को 1479 मत ही प्राप्त हो सका.

सलथुआ पंचायत की रिंकी देवी को 3682 मत मिला. जबकि आरती देवी 1697 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही. सिसवार पंचायत से संजय राम को 2402 मत मिले. वहीं चन्द्रभान प्रसाद को 1752 मत ही प्राप्त हुआ. बहेरा पंचायत के विनोद कुमार सिंह को 2518 और राज कुमार सिंह को 1449 मत प्राप्त हुआ. विनोद कुमार सिंह मुखिया निर्वाचित किए गए.

भदौला पंचायत की मतगणना में साधना देवी 2319 मत पाकर मुखिया बनीं, तो सिम्पल सिंह 2113 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहीं. नेवरास- पंचायत की कमान धर्मेंद्र कुमार को मिली. जिन्हें कुल 2019 मत प्राप्त हुए. धीरज कुमार सिंह को 1602 मत ही मिला. देवराढ़ से मीरा देवी ने 1983 मत हासिल किया, कलावती देवी को 1278 मत मिले. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो तीन से चार जगहों पर जांच के बाद ही लोगों को मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति मिल रही है.

'पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद आज मतगणना की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से ही शुरू कर दी गई थी. जो शांतिपूर्ण चली.' -नवदीप शुक्ला, जिलाधिकारी

'सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बाजार समिति में पुलिसकर्मी काफी संख्या में लगाए गए थे. किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने के लिए पूरी तरह से चेकिंग की जा रही थी.' -राकेश कुमार, एसपी

यह भी पढ़ें- Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, पंचायती राज मंत्री की भाभी चुनाव हारीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.