ETV Bharat / state

पिकअप के तहखाने से 636.87 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 1:21 PM IST

कैमूर में शराब तस्करी (Liquor smuggling in Kaimur) करने जा रहे दो तस्कर को चैनपुर पुलिस ने एक पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पिकअप वैन के तहखाने से 636.87 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर ली गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में शराब तस्करी
कैमूर में शराब तस्करी

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार (Chainpur police station chief Sanjay Kumar) के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हजरा पुल से बीती रात शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने तस्करी करने जा रहे एक पिकअप के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के तरफ से एक पिकअप में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है.

पढ़ें-बिहार में शराब की तस्करी करने वाला लीकर माफिया हरियाणा से गिरफ्तार


यूपी से आ रही थी पिकअप वैन: गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने हजरा पुल पर यूपी की तरफ से आ रहे एक पिकअप को रोक दिया. तलासी लेने के दौरान पिकअप के तहखाने से 3,360 बोतल अंग्रेजी शराब, 55 बोतल आर एस पैक, 750 पीस रॉयल स्टैग, 8 पीएम और आफिसर च्वाइस कंपनी का शराब बरामद किया गया है. कुल 636.87 लीटर विदेशी शराब के साथ चैनपुर पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पटना के हैं तस्कर: गिरफ्तार तस्करों की पहचान चंदन कुमार पिता रामविलास महतो पंचवटी नगर थाना बहादुरपुर पटना और गोलू कुमार पिता दिलीप महतो निवासी मूर्तलीगंज थाना मेहंदीगंज पटना के रूप में की गई है. दोनों तस्करों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं इससे संबंधित चैनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से पिकअप में शराब लाया जा रहा है तत्काल एक टीम गठित कर चैनपुर के हजरा के पास वाहन को रूकवाया गया, लेकिन वाहन तेज रफ्तार से भागना चाह रहा था जहां पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पिकअप को घेरा गया और उसकी जांच पड़ताल की गई.

"गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से पिकअप में शराब लाया जा रहा है तत्काल एक टीम गठित कर चैनपुर के हजरा के पास वाहन को रूकवाया गया, लेकिन वाहन तेज रफ्तार से भागना चाह रहा था जहां पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पिकअप को घेरा गया और उसकी जांच पड़ताल कि गई. जांच के क्रम में पिकअप के तहखाने से 636.87 लीटर विदेशी शराब बरामद कर पिकअप को चैनपुर थाना लाकर जब्त किया गया. मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है."-संजय कुमार, थाना प्रभारी, चैनपुर

पढ़ें-समस्तीपुर का 'पुष्पा'...जब दूध की गाड़ी से निकलने लगी शराब की बोतलें

Last Updated :Nov 5, 2022, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.