BJP से मणिपुर का बदला JDU ने कैमूर में लिया, इन नेताओं ने ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 10:26 PM IST

कार्यक्रम में उपस्थित नेता.

कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड से भाजपा एवं बसपा छोड़ दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के समक्ष पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जदयू की सदस्यता ग्रहण की (Joined JDU in Durgavati of Kaimur). इन लाेगाें ने पार्टी काे मजबूत करने की बात कही.

कैमूर: बिहार में राजनीतिक उठा पठक जारी है. मिशन 2024 काे ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियाें अपने विस्तार पर ध्यान दे रही है. संगठन काे पंचायत स्तर पर विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार काे भाजपा और बसपा के नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की (Joined JDU in Durgavati of Kaimur).

इसे भी पढ़ेंः 'हमारे विभाग के लोग चोर हैं और मैं चोरों का सरदार हूं', नीतीश के मंत्री ने खोली सरकार की पोल

कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड से भाजपा (BJP leaders joined JDU in Durgavati) एवं बसपा (BSP leaders joined JDU in Durgavati) छोड़ दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के समक्ष पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जदयू की सदस्यता ग्रहण की. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य का विकास हाे रहा है. नीतीश कुमार काे मजबूत करने के लिए पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं.

पार्टी के मुख्यालय प्रभारी महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह एवं सचिव श्री वासुदेव कुशवाहा की उपस्थिति में उप प्रमुख प्रेम कुमार गोंड, सरपंच वेंकटरमण, बसपा के कैमूर जिला प्रभारी जनार्दन निराला, राम जीवन राम व योगेंद्र राम, राकेश सिंह यादव, अनिल सिंह यादव, सुनील कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह, मोहम्मद शरफुद्दीन अली, मोहम्मद वसीम अली, भाजपा के श्याम कुमार गुप्ता आदि दर्जनों व्यक्तियों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की.


इसके साथ पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आज जदयू प्रदेश कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार एवं छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल की उपस्थिति में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.