कैमूरः अखलासपुर पंचायत के उप मुखिया चुनाव में गड़बड़ी, वार्ड सदस्यों ने डीएम से की शिकायत

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:08 PM IST

चुनाव में अनियमितता का आरोप

कैमूर जिले के अखलासपुर पंचायत के उप मुखिया चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत डीएम से की गई है. वार्ड सदस्यों ने चुनाव में गडंबड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ शशिकांत शर्मा ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर(भभुआ): बिहार पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. इसके बाद जिलों में उप मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद अध्यक्ष सहित पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. इसी बीच कैमूर जिले के अखलासपुर पंचायत के उप मुखिया चुनाव में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया (Allegation of Fake voting for UP Mukhiya Election in Kaimur) है. वार्ड सदस्यों ने डीएम से शिकायत की है. इसको लेकर सदस्यों ने लिखित आवेदन भी सौंपा है. सदस्यों ने बताया कि उनके हाथ से बैलेट पेपर लेकर उन्हें कमरे से बाहर कर दिया गया. इसी बीच बैलेट पेपर बदलकर बैलेट बाक्स में डाला गया.

यह भी पढ़ें-राहुल के प्यार में पागल तब्बू गया से पहुंची सिवान.. थाने में लिए 7 फेरे
ज्ञात हो कि अखलासपुर पंचायत में मुकेश कुमार सिंह उप मुखिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं. विपक्षी वार्ड सदस्यों ने अखलासपुर पंचायत के उप मुखिया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसको लेकर वार्ड सदस्यों ने डीएम के अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) साह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ को भी आवेदन दिया है.

उप मुखिया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

वार्ड सदस्यों ने आवेदन में आरोप लगाया गया है कि जब वे उप मुखिया के चुनाव में मतदान कर रहे थे तो मौके पर एक कर्मचारी विपक्षी गुट से मिले हुए थे. उनके हाथ से बैलेट पेपर को छीन कर स्वयं अंदर जाकर बिना अनुमति के फर्जी वोट डाला गया. जब हम लोग विरोध कर रहे थे तो संबंधित कर्मचारी कहीं गायब हो गया. आवेदन पर वार्ड 6 के वार्ड सदस्य इलियास अंसारी, वार्ड 12 के इंद्र कुमार, वार्ड 4 के हरि सिंह, केश नाथ सिंह, लाडो खातून, अनिता कुमारी, रेनू देवी, आभा देवी के हस्ताक्षर हैं.

ये भी पढ़ें- खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कृष्णा यादव ने दोबारा किया कब्जा, उपाध्यक्ष पद पर श्वेत शिखा काबिज

इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ शशिकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वार्ड सदस्यों ने आवेदन दिया है. आवेदन में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. मामला भ्रामक लग रहा है. मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर करायी जायेगी तथा वार्ड सदस्यों को संतुष्ट किया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.