फायरिंग से दहला जहानाबाद: गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 8:59 AM IST

Youth Shot Dead In Jehanabad

फायरिंग से दहला जहानाबाद: गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के करौता गांव में हुए गैंगवार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बुधवार देर शाम की है. इस घटना के बाद पुलिस और परिजनों में झड़प हुई है. इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश में सौरभ की हत्या (Mukhiya Candidate Shot Dead) की कई है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गोलीकांड में सौरभ अभियुक्त था इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन बदमाश खुलेआम आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिससे लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला जिले के परसबीघा थाना (Jehanabad Parasbigha Police Station) क्षेत्र के करौता गांव का है. यहां बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Jehanabad) कर दी और मौक से फरार हो गये. मृतक खुद गोलीकांड में अभियुक्त था. इसलिए इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल इस वारदात के बाद ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें - RTI से चौंकाने वाला खुलासा: बिहार में 182 दिनों में 1303 लोगों की हत्या, रोजाना 7 मर्डर

दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परसबीघा थाना क्षेत्र के करौता गांव में देर शाम अपराधियों ने सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से अपराधी फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो देखा कि गांव के ही सौरव कुमार को गोली लगी है. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चुनावी रंजिश में सौरभ की हत्या: बात दें की अब तक गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि इसे चुनावी रंजिश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उक्त युवक पिछले पंचायत चुनाव में गोनवां पंचायत से मुखिया प्रत्याशी भी रहा था. साथ ही जहानाबाद राजाबाजार में जमीनी विवाद में हुए गोलीकांड में वह अभियुक्त भी था. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी रंजिश में सौरभ की हत्या की कई है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि गोलीकांड में सौरभ अभियुक्त था इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.

परिजन सौरभ को जीवित बताकर ले गए पीएमसीएच: परसबीघा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सौरभ को मृत घोषित किए जाने के बाद शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस और परिजनों में हल्की झड़प हुई. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपने के बात कह रहे थे. लेकिन परिजन सौरभ को जीवित होने की बात कह रेफर करा कर पीएमसीएच ले गए है.

यह भी पढ़ें - पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने करीब से फायर की 4 बुलेट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 14, 2022, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.