ETV Bharat / state

जहानाबाद: सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन, प्रशासन सतर्क

author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:05 PM IST

अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक किया गया है. सामान खरीदते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की लोगों से अपील भी की जा रही है. लेकिन लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं.

जहानाबाद
बाजारों में भीड़

जहानाबाद: देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसकी मुख्य वजह सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना है. ताकि कोरोना जैसी महामारी के प्रभाव को कम किया जा सके. लेकिन जिला मुख्यालय में इसकी कमी देखने को मिल रही है. जरूरी सामान खरीदने के लिए मिली छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. जो परेशानी का सबब बन सकता है.

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन
जिले के सभी चौक चौराहों को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे का सयम दिया गया है. लेकिन जब लोग मार्केट आते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाते हैं. सामान खरीदने के लिए भीड़ लग जाती है. जिसकी वजह से कोरोना के प्रभाव को कम करने में दिक्कत आ रही है.

प्रशासन कर रहा जागरूक
अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से लोगों को काफी जागरूक किया गया है. लोग घरों में समय बिता रहे हैं. सामान खरीदते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की लोगों से अपील भी की जा रही है. लेकिन लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन सख्ती भी बरत रहा है. चौक-चौराहों पर आने-जाने लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.