जहानाबाद बाल गृह सुधार से दो बच्चे फरार, कुछ ही घंटे में एक बच्चा बरामद

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:11 PM IST

जहानाबाद बाल गृह सुधार से दो बच्चे फरार

जहानाबाद में बाल सुधार गृह से बच्चे फरार (Observation Home In Jehanabad) हो गए. एक बच्चे को तलाशी के दौरान बरामद कर लिया गया जबकि दूसरा बच्चा भागने में कामयाब रहा. पुलिस फरार बच्चे की तलाश कर रही है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बाल सुधार गृह से 2 बच्चे फरार (Two children absconding from Observation Home In Jehanabad) हो गये. हालांकि कुछ ही घंटे में एक बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला (One Child Recovered By Police) जबकि दूसरा फरार है. मामला समाने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- पटना में अब ओमीक्रोन वैरिएंट का विस्फोट, IGIMS में एक साथ 25 मरीज मिलने से हड़कंप

साईं मंदिर स्थित बाल सुधार गृह के अधीक्षक ने बताया कि दोपहर में बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था तभी दो बच्चे बाथरूम में चले गए और दीवार फांदकर फरार हो गए. इसका पता तब चला जब बच्चों की गिनती की जाने लगी. दो बच्चे कम मिलने पर उन्हें सूचना की गई. उन्होंने तुरंत वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना भेजी. दोनों की खोजबीन शुरू हो गई. हालांकि तलाशी के दौरान फरार हुआ एक बच्चा मिल बरामद हो गया वहीं दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस सघनता से उसकी तलाशी कर रही है.

जहानाबाद बाल गृह सुधार से दो बच्चे फरार

'दोपहर एक बजे के करीब बच्चे जब खाना खाने जा रहे थे, उसी समय कुछ बच्चे बाथरूम में घुस गए. मौका देखकर वो फरार हो गए. दो लड़के भागे थे. एक को पकड़ लिया गया है. दूसरा फरार है. पुलिस टीम सर्च कर रही है. इस सुधार गृह में कुछ खामियां है. उनका ऑडिट रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजा गया है. कमियों के दूर होने के बाद ऐसी घटनाएं नहीं घटित होंगी'- रविंद्र कुमार, बाल गृह सुधार अधीक्षक, जहानाबाद

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में असली ब्रांड के नाम पर बेच रहा था नकली जींस, छापेमारी में लाखों रुपए के कपड़े बरामद

बताया जा रहा है कि इसके पहले दो बार ऐसी घटना हो चुकी है. लेकिन पुलिस प्रशासन इन घटनाओं से सीख नहीं ले रहा है. बार बार बच्चे बाल सुधार गृह से फरार हो जा रहे हैं. अधीक्षक ने भी माना कि कुछ कमियों के चलते बच्चे भागने में कामयाब रहते हैं. वरीय अधिकारियों को कमियों के बारे में पत्र से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही इन कमियों के दूर होने से बच्चे इस घटना को दोहरा नहीं सकेंगे.

बाल सुधार गृह में बच्चों को महफूज रखने की जिम्मेदारी अधीक्षक की होती है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घट चुकीं हैं. हर बार बाल सुधार गृह प्रशासन कमियों का हवाला देता है और उन्हें ठीक कर लेने का दावा करता है. फिर भी घटनाएं दोहराई जातीं हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.