ETV Bharat / state

जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड पर मालगाड़ी ने ट्रैक्टर को उड़ाया, बाल-बाल बचा चालक

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 12:51 PM IST

जहानाबाद में एक बार फिर गया-पटना रेलखंड पर बड़ा हादसा होते-होते टला. इस रेलखंड पर एक मालगाड़ी ने ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ा दिए. लेकिन ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में ट्रैक्टर और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर
जहानाबाद में ट्रैक्टर और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में एक बार फिर गया-पटना रेलखंड (Gaya Patna Railway Division) पर हादसा हुआ है. जहां एक ट्रैक्टर ने मालगाड़ी (Tractor and goods train collided in Jehanabad) को टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी के बाद रेल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर के मलबे को हटाने में जुटी.



ये भी पढ़ेंः VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे


बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर नेवारी लाद कर चालक अवैध क्रॉसिंग पार कर रहा था. तभी अचानक मालगाड़ी आ गई. ट्रैक्टर चालक किसी तरह जान बचाकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. उसके बाद मालगाड़ी ने ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ा दिए. जिसमें ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. लेकिन किसी के हताहत की सूचना नहीं है. घटना के बाद लगभग 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. बाद में दल बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के मलबे को हटवाया.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पैसेंजर गाड़ी और ट्रैक्टर में टक्कर हुई थी. जब मेमू पैसेंजर गया से पटना जा रही थी. इसी दौरान क्रॉसिंग पर ईंट से लदा ट्रैक्टर क्रॉस कर रहा था. ट्रेन के पहुंचते ही ट्रैक्टर ड्राइवर डरके भाग गया. इतने में ट्रेन टैक्टर से टकरा गई. जिसमें रेलवे के इंजन के कई चक्के पटरी से उतर गए. ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के अंदर घुस गया. लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए थे.

गया-पटना रेलखंड के अवैध क्रॉसिंग पर लगातार दुर्घटना हो रही है. इसके बावजूद रेलवे विभाग अवैध क्रॉसिंग को बंद नहीं करा रही है. अगर रेलवे विभाग ने अवैध क्रॉसिंग को बंद नहीं कराया तो वह दिन दूर नहीं जब कोई बड़ी घटना इस रेलखंड पर होगी. विभाग द्वारा बार-बार लोगों को अवैध क्रॉसिंग पार न करने की हिदायत भी दी जा रही है. लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं

फिलहाल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना कैसे घटी और घटना का कारण क्या था. लोगों का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राइवर के सूझबूझ के कारण बड़ी घटना होने से बच गई, नहीं तो पटना-गया रेलखंड पर आज बड़ी घटना हो सकती थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.