ETV Bharat / state

जहानाबाद में ओला कैब लूटकांड का खुलासा, कार के साथ 3 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 24, 2022, 11:25 AM IST

जहानाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी (Jehanabad Police) हाथ लगी है. चौबीस घंटे के भीतर लूटकांड का खुलासा करते हुए कार बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही 3 लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद पुलिस
जहानाबाद पुलिस

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पुलिस ने एक कार की चोरी (Theft of Ola Cab In Jehanabad) के मामले को सुलझा दिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार लूट की घटना का उद्भेदन किया है. कार समेत तीन अपराधियों को भी धर दबोचा है. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा, एक कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त की गई है. एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस लूट कांड के उद्भेदन की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: पटना में चोरों के हौसले बुलंद, JDU नेता के घर से गाड़ी चोरी

दरअसल, यह मामला बीते 21 मई का है. पटना हनुमान मंदिर के पास से दो व्यक्तियों ने जहानाबाद जिले के हुलासगंज जाने के लिए ओला से अल्टो कार बुक किया. पटना से चलने के बाद रास्ते में कार चालक अखिलेश कुमार अपने घर के पास उतर गया. वहां से उसका भाई बिमल और चाचा राहुल कुमार गाड़ी लेकर हुलासगंज के लिए चल दिया. रात करीब 8-9 बजे हुलासगंज थाना के सुकियावां गांव के पास फल्गु नदी पुल के पास दो अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में सवार हुए. उसके बाद कोकरसा मुर्गी फार्म के पास चारों अपराधियों ने मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर चालक और उसके एक सहयोगी दोनों का मोबाइल लूट लिया.

लावारिस हालत में ऑल्टो बरामद: इधर घटना की सूचना मिलते ही हुलासगंज थाने की पुलिस ने सुल्तानपुर गांव के सामने नहर से लावारिस हालत में लूटी गयी अल्टो कार को बरामद किया है. हुलासगंज से कृष्ण मुरारी नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए लूट कांड में शामिल तीन अन्य लोगों का नाम बताया. जिसके आधार पर पुलिस ने दरियापुर गांव से केशव कुमार को एक देसी पिस्टल, रिवाल्वर, एक कारतूस और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: मंदिर के बाहर खड़ी इनोवा कार चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

एसपी दीपक रंजन ने किया उद्भेदन: साथ ही घोसी थाना क्षेत्र से इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एसपी दीपक रंजन (SP Deepak Ranjan) ने इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर उद्भेदन कर दिया गया है. इस अपराध में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ लूटी गयी ऑल्टो कार एवं मोबाईल के अलावा इस घटना में उपयोग में लाई जाने वाली दो कट्टे और कारतूस बरामद किया है. वहीं इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी चल रही है. एसपी ने मामले में एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए केशव कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. जो आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला करने के मामले घोसी थाना में दर्ज है. साथ ही एक अन्य आरोपी भी आर्म्स एक्ट मामले में चार्जशीट है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.