ETV Bharat / state

जहानाबाद में तीन नर्सिंग होम सील, गुप्त सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 10:53 PM IST

Three nursing homes sealed in Jehanabad जहानाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की. तीन नर्सिंग होम को सील किया. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों के बीच अफतातफरी मच गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

जहानाबाद में तीन अवैध नर्सिंग होम सील
जहानाबाद में तीन अवैध नर्सिंग होम सील

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में प्रशासन ने अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की. प्रशासन ने तीन नर्सिंग होम को सील किया. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों के बीच अफतातफरी मच गयी है. बताया जाता है कि कई नर्सिंग होम बंद कर संचालक फरार हो गये.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः जिला पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अवैध नर्सिंग होम चलाने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जाए. सिविल सर्जन द्वारा डॉक्टर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गुरुवार को तीन नर्सिंग होम पर छापा मारा गया. जब इसके संचालन कर्ता से कागजात की मांग की गई तो कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया जा सका.

"जिले में जितने अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं उन लोगों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जाएगा".- डॉक्टर प्रभात कुमार

छापेमारी की सूचना पर हड़कंपः छापामारी दल द्वारा तीनों नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. जैसे ही नर्सिंग होम चलाने वालों की यह खबर मिली कि प्रशासन द्वारा छापामारी किया जा रहा है तो पूरे शहर में हड़कंप मच गया. बता दें कि प्रशासन द्वारा लगातार अवैध नर्सिंग होम चलाने वालों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अवैध नर्सिंग होम चलने वाले अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. भोले भाले मरीज को ठगी का शिकार बना कर अपनी नर्सिंग होम में भर्ती कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद में अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी कर किया गया सील, संचालक फरार

इसे भी पढ़ेंः Jehanabad News: बच्चे को जन्म देने के बाद सदर अस्पताल में प्रसुता की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.