ETV Bharat / state

Education News : 'पोषण वाटिका के काम कर बागवानी सीख रहे थे बच्चे'.. बच्चों के कुदाल चलाने के मामले में शिक्षक ने दी सफाई

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 9:12 PM IST

मध्य विद्यालय वैना
मध्य विद्यालय वैना

एक तरफ तो शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रोज नए फरमान जारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ स्कूल में पोषण वाटिका में सहयोग करने के नाम पर बच्चों से काम कराया जा रहा है और स्कूल की साफ सफाई कराई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक स्कूल में बच्चों से पोषण वाटिका में सहयोग करने और साफ-सफाई कराए जाने और कचरे को खुले में जलाने का मामला सामने आया है. दरअसल, पूरे स्कूल में और स्कूल के बाहर बच्चे कुदाल से साफ-सफाई करके खरपतवार को सड़क किनारे जला रहे थे. वह भी स्कूल के शिक्षकों की मौजूदगी में. जब शिक्षकों से पूछा गया तो उनलोगों ने बताया कि पोषण वाटिका के काम में बच्चों की मदद ली जा रही है और इन्हें बागवानी सिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Education News : सरकारी स्कूल में कान्वेंट वाली सुविधाएं, पूरे बिहार के लिए बन सकता नजीर.. यहां बच्चों ने खोल रखा है अपना बैंक

स्कूल की साफ-सफाई कर रहे थे बच्चे : स्कूल में बच्चों से साफ-सफाई करवाने और कुदाल चलवाने का यह मामला जिले के मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय वैना का है, जो अरवल-जहानाबाद-नालंदा मुख्य मार्ग एनएच-110 पर स्थित है. यहां बुधवार को विद्यालय के शिक्षक अपनी मौजूदगी में बच्चों से कुदाल चलवा कर मिट्टी का काम करवा रहे थे और झाड़ू से साफ सफाई के बाद सड़क किनारे कचरा और खरपतवार जलवा रहे थे.

पोषण वाटिका का काम कर रहे थे बच्चे : इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि "वह कुदाल चलवा कर बच्चों को बागवानी का कार्य सिखा रहे हैं और पोषण वाटिका के कार्य में बच्चों से सहयोग लिया ही जाता है." अब ऐसे में सवाल उठता है कि कुदाल चलवा कर कौन सी बागवानी बच्चे सीख रहे थे या उनका मकसद कुछ था.

डीएम ने क्या कहा..? : इस मामले को लेकर जब जहानाबाद के जिलाधिकारी से बात की गई तो डीएम रिची पांडे ने कहा कि "मैं मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूल भेजकर जांच करवाता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.