ETV Bharat / state

जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस एवं छात्रों में झड़प, लाठीचार्ज के बाद ट्रैक कराया गया खाली

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Jan 26, 2022, 8:42 PM IST

जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस एवं छात्रों में झड़प
जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस एवं छात्रों में झड़प

बिहार में RRB NTPC रिजल्‍ट में धांधली को लेकर बवाल मचा (Protest in Bihar Against RRB NTPC Result) है. जहानाबाद में भी छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने रेल चालन बाधित कर दिया. जिसके बाद, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को रेल ट्रैक से हटा दिया.

जहानाबाद: पटना गया रेल खण्ड पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने रेल परिचालन बाधित किया. (Students Disrupt Train Movement at Jehanabad Railway Station) रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह से ही छात्रों द्वारा रेलवे परिचालन बाधित कर प्रदर्शन किया गया. छात्रों द्वारा ग्रुप डी और एनटीपीसी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये और गया पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: गया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का दोबारा तांडव, ट्रेन की 3 बोगियों में लगाई आग

छात्र सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन को लेकर रेल पुलिस और जिले के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, रेलवे पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसमें नाकाम रहे तब पुलिस एक्शन में आ गई. बल प्रयोग कर छात्रों से रेलवे ट्रैक को खाली कराया. गौरतलब है कि गया में छात्रों द्वारा ट्रेन में आगजनी कर ट्रेन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस एवं छात्रों में झड़प

इस घटना के बाद रेलवे पुलिस एवं जिले की पुलिस एक्शन में आते हुए हल्का बल प्रयोग कर छात्रों से रेलवे ट्रैक को खाली कराने में जुट गई. इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. जिसके बाद, पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और प्रदर्शन कर रहे छात्र को पुलिस ने खदेड़ा दिया. वहीं, स्थिति को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

'सुबह से ही कुछ छात्र रेल परिचालन को बाधित कर प्रदर्शन कर रहे थे. रेलवे के वरीय पदाधिकारी ने उनकी मांगें मान ली है. उसके बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आंसू गैस एवं हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ दिया. स्टेशन परिसर में शांति कायम हो गई है. रेलवे विभाग द्वारा रेलवे परिचालन करने का प्रयास किया जा रहा है.' - अशोक पांडे, एसडीपीओ जहानाबाद

बता दें कि बिहार में आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल मचाया है. इस दौरान सूबे के कई जिलों में ट्रेनों पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. परीक्षा परिणाम से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इन सबके बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए रिजल्ट पर पुर्नविचार के साथ ही कमेटी गठन का फैसला भी लिया है. लेकिन बिहार का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान

ये भी पढ़ें- Republic Day : RFC में शान से लहराया तिरंगा, चेयरमैन रामोजी राव ने किया झंडोत्तोलन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 26, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.