जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सतर्कता बरती जा रही है. जहानाबाद रेल प्रशासन का भी दावा है कि यहां विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिसमें सभी आने-जाने वाले लोगों की मेडिकल जांच करने जाने के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. लेकिन हकीकत में रेलवे प्रशासन का ये दावा खोखला साबित हो रहा है.
रेल यात्रियों में आक्रोश
पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन पर ईटीवी भारत ने कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर जायजा लिया. जहां रेलवे प्रशासन के दावों की सारी पोल खुल गई. रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन की ओर से न ही कोई मेडिकल कैंप लगाया गया है, न ही स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. जिससे रेल यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है.
काफी व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार
गौरतलब है कि पटना-गया रेलखंड का जहानाबाद सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. फिर भी यहां पर कोरोना को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है. वाणावर के पहाड़ियों को लेकर मशहूर जहानाबाद रेलवे स्टेशन काफी व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार किया जाता है. प्रतिदिन यहां भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. फिर भी रेलवे की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का लचर होना काफी सवाल खड़े करता है.