ETV Bharat / state

Jehanabad News: छापा मारने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों का हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 11:35 AM IST

बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department Team in Jehanabad) पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया है. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. तस्करों ने पुलिस की कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शराब तस्कर (Liquor Smuggler in Jehanabad) बेखौफ हो गए हैं. छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला किया है. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग टीम को गुप्त सूचना मिली की घोसी थाना क्षेत्र के उवेर गांव में देसी शराब का कारोबार चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम छापामारी करने के लिए वहां पहुंची तभी चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही पुलिस ने उन्हें अपने वाहन में बैठाकर ले जाने लगी तभी अचानक शराब कारोबारी के समर्थकों ने ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया.

पढ़ें-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की छापेमारी, पियक्कड़ और शराब कारोबारी सहित 23 गिरफ्तार

4 पुलिसकर्मी घायल: शराब तस्करों के हमले में सनी चौधरी, सुरेश कुमार चौहान और निशा कुमारी समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस कर्मी द्वारा बल का प्रयोग करते हुए चार शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा 5 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया है. सभी लोगों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब हो कि कई महीने पूर्व इसी गांव में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया जा चुका है.

चल रहा है अवैध शराब का कारोबार: शराबबंदी के बाद भी अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला भी हो रहा है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया की जैसे ही शराब कारोबारियों को पुलिस गाड़ी पर बैठाकर ले जा रहे थे तभी शराब कारोबारी के समर्थकों द्वारा पीछे से ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. जिसके कारण मामूली रुप से पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और दो वाहन को उन लोगों ने छतिग्रस्त किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"जैसे ही शराब कारोबारियों को पुलिस गाड़ी पर बैठाकर ले जा रहे थे तभी शराब कारोबारी के समर्थकों द्वारा पीछे से ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. जिसके कारण मामूली रुप से पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और दो वाहन को उन लोगों ने छतिग्रस्त किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है."-उत्पाद अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.