ETV Bharat / state

मंत्री बनने के सवाल पर बोले JDU सांसद- इच्छा नहीं रखता, मगर जिम्मेदारी से भागूंगा भी नहीं

author img

By

Published : May 25, 2019, 5:22 PM IST

चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी दावा करते हैं कि जहानाबाद की जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कामकाज पर भरोसा जताया है. वहीं महागठबंधन को लोगों ने पूरी तरह खारिज कर दिया है.

Jehanabad

नई दिल्ली: जहानाबाद से जेडीयू के टिकट पर जीत हासिल करने वाले चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तेजी से तरक्की करेगा. उन्होंने कहा कि देश में पीएम और बिहार में सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच के कारण हमारी बड़ी जीत हुई है.

चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जेडीयू सांसद, जहानाबाद


महागठबंधन को नकारा
दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल होने आए जहानाबाद से जेडीयू सांसद ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है. लोग जानते हैं कि एनडीए की सरकार ही विकास कर सकती है. यही वजह है कि हमने 40 में से 39 सीट पर जीत हासिल की है.


जीत के लिए आश्वस्त था
जेडीयू सांसद ने कहा कि वे हमेशा से जीत को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगी थी, उसी दिन तय हो गया था कि जीत उन्हीं की होगी.


मंत्री बनने की इच्छा नहीं
मंत्री बनने के सवाल पर चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि ऐसी कोई इच्छा नहीं है. वैसे भी यह प्रधानमंत्री का अधिकार है कि किसे मंत्री बनाना है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे कभी भी जिम्मेदारी से भागते नहीं. जो भी काम मिलेगा, पूरी ईमानदारी से करेंगे.


कम अंतर से जीते
जहानाबाद सीट पर जेडीयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद जीत गए हैं. पारस ने 1751 वोटों से जीत दर्ज की है. चंदेश्वर प्रसाद को कुल 3,35,584 वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव को 3,33,833 मत प्राप्त हुए हैं.

Intro:नयी दिल्ली- बिहार के जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जदयू से जीते हैं, वहां त्रिकोणीय मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की है, अरुण कुमार rsp के और राजद के सुरेंद्र यादव को उन्होंने हराया है, आज दिल्ली में nda सांसद की बैठक है, नरेंद्र मोदी को nda का नेता चुना जाएगा, nda बैठक में शामिल होने वह दिल्ली आए हैं


Body:उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी ने भी बिहार के विकास के लिए काम किया है और उसका नतीजा है कि 40 में से 39 सीट nda जीती, जहानाबाद की जनता का sukriya अदा करता हु, धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने वोट देकर मुझे जीताया

जनता के लिये काम करता रहूंगा, जहानाबाद का जितना संभव हो सकेगा उतना विकास करुंगा


Conclusion:उनसे जब पूछा गया कि क्या आप केन्द्र सरकार में मंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि इसका निर्णय तो नरेंद्र मोदी जी को करना है, यह उनके अधिकार chetra में आता है. बिहार में महागठबंधन को मिली हार पर उन्होंने कहा कि nda के सामने महागठबंधन ठीक नहीं पाया, जनता को महागठबंधन पर भरोसा नहीं था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.